ETV Bharat / city

अलविदा शेन वार्न: जयपुर से था खास लगाव...वेलकम होम से होता था स्वागत

author img

By

Published : Mar 4, 2022, 9:39 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 9:59 PM IST

फिरकी गेंदबाज और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न का ह्रदय गति रुकने से आज निधन हो गया. वार्न का जयपुर से खासा (Shane Warne had deep connection with Jaipur) लगाव था. वार्न आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम से भी जुड़े थे. शेन वार्न जब भी जयपुर आते थे वेलकम होम के बैनर से उनका स्वागत होता था.

Shane Warne had deep connection with Jaipur
शेन वार्न का जयपुर से था गहरा नाता

जयपुर. इंडियन प्रीमियर लीग यानी की आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को कप्तानी के जरिए खिताब दिलाने वाले फिरकी गेंदबाज और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न आज दुनिया को अलविदा कह गए. राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के बाद से शेन वॉर्न का राजस्थान और खास तौर पर जयपुर से अनूठा रिश्ता (Shane Warne had deep connection with Jaipur) कायम हो गया था. यही वजह है कि जब भी वह आईपीएल के किसी मैच के लिए जयपुर आते थे तो 'वेलकम होम' के बैनर उनके लिए एयरपोर्ट पर इंतजार किया करते थे. राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में वार्न की फिरकी गेंदबाजी और कई अनूठे किस्से इतिहास के पन्नों में दर्ज रहेंगे.

विश्व के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न का जयपुर से विशेष लगाव था और आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान को चैंपियन बनाने का श्रेय शेन वार्न को ही जाता है. जब शेन वार्न ने क्रिकेट से संन्यास लिया था तब भी वे राजस्थान रॉयल्स से जुड़े रहे और काफी समय तक कोच और मेंटर के रूप में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा किए.

पढ़ें. महान स्पिनर शेन वॉर्न का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

खास बात यह थी कि जब भी वार्न जयपुर पहुंचते थे तो एयरपोर्ट पर हमेशा वेलकम होम का बैनर उनके लिए लगाया जाता था. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम को कई शानदार खिलाड़ी भी दिए जिनमें रविंद्र जडेजा भी शामिल है.

जयपुर. इंडियन प्रीमियर लीग यानी की आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को कप्तानी के जरिए खिताब दिलाने वाले फिरकी गेंदबाज और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न आज दुनिया को अलविदा कह गए. राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के बाद से शेन वॉर्न का राजस्थान और खास तौर पर जयपुर से अनूठा रिश्ता (Shane Warne had deep connection with Jaipur) कायम हो गया था. यही वजह है कि जब भी वह आईपीएल के किसी मैच के लिए जयपुर आते थे तो 'वेलकम होम' के बैनर उनके लिए एयरपोर्ट पर इंतजार किया करते थे. राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में वार्न की फिरकी गेंदबाजी और कई अनूठे किस्से इतिहास के पन्नों में दर्ज रहेंगे.

विश्व के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न का जयपुर से विशेष लगाव था और आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान को चैंपियन बनाने का श्रेय शेन वार्न को ही जाता है. जब शेन वार्न ने क्रिकेट से संन्यास लिया था तब भी वे राजस्थान रॉयल्स से जुड़े रहे और काफी समय तक कोच और मेंटर के रूप में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा किए.

पढ़ें. महान स्पिनर शेन वॉर्न का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

खास बात यह थी कि जब भी वार्न जयपुर पहुंचते थे तो एयरपोर्ट पर हमेशा वेलकम होम का बैनर उनके लिए लगाया जाता था. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम को कई शानदार खिलाड़ी भी दिए जिनमें रविंद्र जडेजा भी शामिल है.

Last Updated : Mar 4, 2022, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.