जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उद्योग विभाग को लेकर बजट में की गई घोषणाओं के संबंध में मंगलवार को बैठक आयोजित हुई, जहां प्रदेश के उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बजट घोषणा को लेकर (Minister Shakuntala Rawat Jaipur Meeting) किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के की गई बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए विभाग काम कर रहा है और तकरीबन 80 फीसदी बजट घोषणाओं को पूरा कर दिया गया है.
मंत्री रावत ने मंगलवार को शासन सचिवालय और उद्योग भवन में विभिन्न बैठकों में 2019 से 2022 तक की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा कर प्रगतिरत कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 से अब तक हुई घोषणाओं में से उद्योग विभाग में 80 प्रतिशत घोषणाएं पूर्ण हो गईं, जबकि शेष रही 20 प्रतिशत घोषणाओं पर कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के की गई सभी बजट घोषणाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है और इन्हें जल्द से जल्द धरातल पर लाया जाएगा. मंत्री शकुंतला रावत के पास देवस्थान विभाग की भी जिम्मेदारी है. ऐसे में देवस्थान विभाग को लेकर मंत्री ने कहा कि अब तक वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 की सभी घोषणाओं का पूर्ण रूप से क्रियान्वयन हुआ है. बजट घोषणा 2022-23 में राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के तहत सितंबर माह से यात्रा प्रारंभ की जा रही है. इसके अलावा प्रदेश के अधिक से अधिक मंदिरों का भी चरणबद्ध तरीके से जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है.