ETV Bharat / city

Shakuntala Rawat Big Statement : मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं को लेकर बैठक, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत का दावा- 80 फीसदी घोषणाएं हुईं पूर्ण - Rajasthan Hindi News

उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बड़ा दावा किया है. मंगलवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए (Shakuntala Rawat Big Statement) उन्होंने 80 फीसदी मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं को पूरा करने का दावा किया. शकुंतला रावत ने और क्या कहा, सुनिए...

Meeting Regarding CM Budget Announcements
मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं को लेकर बैठक
author img

By

Published : May 24, 2022, 11:01 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उद्योग विभाग को लेकर बजट में की गई घोषणाओं के संबंध में मंगलवार को बैठक आयोजित हुई, जहां प्रदेश के उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बजट घोषणा को लेकर (Minister Shakuntala Rawat Jaipur Meeting) किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के की गई बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए विभाग काम कर रहा है और तकरीबन 80 फीसदी बजट घोषणाओं को पूरा कर दिया गया है.

मंत्री रावत ने मंगलवार को शासन सचिवालय और उद्योग भवन में विभिन्न बैठकों में 2019 से 2022 तक की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा कर प्रगतिरत कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 से अब तक हुई घोषणाओं में से उद्योग विभाग में 80 प्रतिशत घोषणाएं पूर्ण हो गईं, जबकि शेष रही 20 प्रतिशत घोषणाओं पर कार्य किया जा रहा है.

मंत्री शकुंतला रावत ने क्या कहा, सुनिए...

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के की गई सभी बजट घोषणाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है और इन्हें जल्द से जल्द धरातल पर लाया जाएगा. मंत्री शकुंतला रावत के पास देवस्थान विभाग की भी जिम्मेदारी है. ऐसे में देवस्थान विभाग को लेकर मंत्री ने कहा कि अब तक वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 की सभी घोषणाओं का पूर्ण रूप से क्रियान्वयन हुआ है. बजट घोषणा 2022-23 में राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के तहत सितंबर माह से यात्रा प्रारंभ की जा रही है. इसके अलावा प्रदेश के अधिक से अधिक मंदिरों का भी चरणबद्ध तरीके से जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है.

पढ़ें : Shakuntala Rawat Targeted BJP: प्रदेश में हो रही सांप्रदायिक घटनाओं के लिए बीजेपी जिम्मेदार- शकुंतला रावत

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उद्योग विभाग को लेकर बजट में की गई घोषणाओं के संबंध में मंगलवार को बैठक आयोजित हुई, जहां प्रदेश के उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बजट घोषणा को लेकर (Minister Shakuntala Rawat Jaipur Meeting) किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के की गई बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए विभाग काम कर रहा है और तकरीबन 80 फीसदी बजट घोषणाओं को पूरा कर दिया गया है.

मंत्री रावत ने मंगलवार को शासन सचिवालय और उद्योग भवन में विभिन्न बैठकों में 2019 से 2022 तक की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा कर प्रगतिरत कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 से अब तक हुई घोषणाओं में से उद्योग विभाग में 80 प्रतिशत घोषणाएं पूर्ण हो गईं, जबकि शेष रही 20 प्रतिशत घोषणाओं पर कार्य किया जा रहा है.

मंत्री शकुंतला रावत ने क्या कहा, सुनिए...

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के की गई सभी बजट घोषणाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है और इन्हें जल्द से जल्द धरातल पर लाया जाएगा. मंत्री शकुंतला रावत के पास देवस्थान विभाग की भी जिम्मेदारी है. ऐसे में देवस्थान विभाग को लेकर मंत्री ने कहा कि अब तक वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 की सभी घोषणाओं का पूर्ण रूप से क्रियान्वयन हुआ है. बजट घोषणा 2022-23 में राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के तहत सितंबर माह से यात्रा प्रारंभ की जा रही है. इसके अलावा प्रदेश के अधिक से अधिक मंदिरों का भी चरणबद्ध तरीके से जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है.

पढ़ें : Shakuntala Rawat Targeted BJP: प्रदेश में हो रही सांप्रदायिक घटनाओं के लिए बीजेपी जिम्मेदार- शकुंतला रावत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.