जयपुर. 15वीं राजस्थान विधानसभा का सातवां सत्र 9 फरवरी से शुरू होगा. यह बजट सत्र होगा. राज्यपाल कलराज मिश्र 9 फरवरी को सुबह 11 बजे राजस्थान विधानसभा का सत्र आहूत करेंगे. इस संबंध में राजस्थान विधानसभा के सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने राजस्थान राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित करवा दी है.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र (15वीं विधानसभा का सातवां अधिवेशन) 9 फरवरी से शुरू करवाने को लेकर चर्चा की गई थी. इसके बाद इस संबंध में प्रस्ताव राज्यपाल की मंजूरी के लिए भिजवाया गया था.
इस प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 9 फरवरी से आहूत करने की मंजूरी दे दी है.