ETV Bharat / city

राजस्थान में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर 7 दिन का शोक, सरकारी कार्यालयों में 1 दिन का अवकाश घोषित - राजकीय कार्यालयों में अवकाश

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. प्रणब मुखर्जी के निधन पर प्रदेश में सात दिन का शोक और एक दिन का सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है.

प्रदेश में सात दिन का शोक, Seven days mourning in the state
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर प्रदेश में सात दिन का शोक
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 10:31 AM IST

जयपुर. देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'बहुत दुखी मन से सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिता का निधन हो गया है. प्रणब मुखर्जी के निधन पर प्रदेश में 7 दिन का शोक और एक दिन का सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है. राज्य सरकार की ओर से यह आदेश सोमवार देर रात को जारी किए है.

बता दें कि 84 साल के प्रणब मुखर्जी ने 10 अगस्त को ट्वीट के जरिए कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उसी दिन उनके ब्रेन क्लॉट को हटाने के लिए सर्जरी की गई थी. फेफड़ों में संक्रमण होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. तब से वह कोमा में थे. प्रणब दा का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा.

पढ़ेंः पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद प्रदेश में BJP के कार्यक्रम स्थगित, क्या कांग्रेस भी करेगी

देश के महान नेता को खोने के बाद न कांग्रेस के ही नहीं बल्कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने दुख व्यक्त किया. प्रणब दा के निधन पर 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया तो प्रदेश में एक दिन की सरकारी अवकाश भी घोषित कर दिया. 1 सितंबर को प्रदेश के सभी राजकीय कार्यालयों में अवकाश रहेगा.

जयपुर. देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'बहुत दुखी मन से सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिता का निधन हो गया है. प्रणब मुखर्जी के निधन पर प्रदेश में 7 दिन का शोक और एक दिन का सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है. राज्य सरकार की ओर से यह आदेश सोमवार देर रात को जारी किए है.

बता दें कि 84 साल के प्रणब मुखर्जी ने 10 अगस्त को ट्वीट के जरिए कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उसी दिन उनके ब्रेन क्लॉट को हटाने के लिए सर्जरी की गई थी. फेफड़ों में संक्रमण होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. तब से वह कोमा में थे. प्रणब दा का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा.

पढ़ेंः पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद प्रदेश में BJP के कार्यक्रम स्थगित, क्या कांग्रेस भी करेगी

देश के महान नेता को खोने के बाद न कांग्रेस के ही नहीं बल्कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने दुख व्यक्त किया. प्रणब दा के निधन पर 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया तो प्रदेश में एक दिन की सरकारी अवकाश भी घोषित कर दिया. 1 सितंबर को प्रदेश के सभी राजकीय कार्यालयों में अवकाश रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.