ETV Bharat / city

जयपुर में बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर नौकर ने लूट की वारदात को दिया अंजाम - robbery in jaipur

बजाज नगर थाना इलाके में बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूटने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग महिला को नौकर ने ही घर में बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. महिला ने एक दिन पहले ही नौकर को काम पर रखा था.

jaipur news,  robbery in jaipur
जयपुर में बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर नौकर ने लूट की वारदात को दिया अंजाम
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 4:47 PM IST

जयपुर. बजाज नगर थाना इलाके में बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूटने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग महिला को नौकर ने ही घर में बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. महिला ने एक दिन पहले ही नौकर को काम पर रखा था. अकेली रह रही बुजुर्ग महिला की मदद के लिए बेटों ने ही नौकर को रखवाया था.

पढ़ें: SPECIAL : कुपोषण मिटाने की योजना थी आंगनबाड़ी...अव्यवस्था के कारण खुद कुपोषित

नौकर ने बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर एक लाख रुपए नगदी, सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठियां, चूड़ियां और अन्य जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. जानकारी के अनुसार बजाज नगर थाना इलाके की विवेक विहार कॉलोनी में एक दिन पहले ही रखे गए नौकर ने 24 घंटे में पूरा घर खंगाल लिया और देर रात करीब 1 बजे मकान मालकिन को बंधक बनाकर मारपीट करके लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. घटना के बाद बुजुर्ग महिला बुरी तरह से घबरा गई.

नौकर ने बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम

बड़ी मुश्किल से बुजुर्ग महिला ने पड़ोसियों तक सूचना पहुंचाई. इसके बाद पड़ोसियों ने ही पुलिस को मामले की सूचना दी. बुजुर्ग महिला के दोनों बेटे विदेश में काम करते हैं. महिला घर में अकेली रहती है. अपने किसी जानकार के माध्यम से सोमवार को नौकर रखा गया था. नौकर ने अपना नाम भावेश बताया था. नौकर का ऑनलाइन वेरिफिकेशन कराने की भी तैयारी चल रही थी. लेकिन इससे पहले ही नौकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया.

पीड़ित महिला कुसुमलता शर्मा के मुताबिक मंगलवार देर रात करीब 1 बजे कुर्सी पर बैठी हुई थी. इस दौरान नौकर भावेश आया और दोनों हाथ पैर कुर्सी के बांध दिए. नौकर के साथ एक अन्य युवक भी था. एक ने महिला को पकड़े रखा तो दूसरा जेवरात समेटने में लग गया. इसके बाद महिला ने विरोध किया, तो मारपीट की और मुंह को भी बांध दिया. नौकर ने महिला से चाबियां भी ले ली. घर की अलमारी को खोलकर उसमें रखे जेवर और नगदी निकाल कर फरार हो गया.

वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. आरोपी नौकर की तलाश की जा रही है. बता दे कि 1 महीने पहले भी इसी तरह नौकर के द्वारा लूट की वारदात सामने आई थी. 1 महीने में यह तीसरी वारदात है. इससे पहले आदर्श नगर इलाके में एक नौकर ने घर से लाखों रुपए के हीरे की अंगूठियां चोरी की थी. इसी तरह मुरलीपुरा इलाके में भी नौकरानी ने घर में पौछा लगाने के दौरान चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

जयपुर. बजाज नगर थाना इलाके में बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूटने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग महिला को नौकर ने ही घर में बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. महिला ने एक दिन पहले ही नौकर को काम पर रखा था. अकेली रह रही बुजुर्ग महिला की मदद के लिए बेटों ने ही नौकर को रखवाया था.

पढ़ें: SPECIAL : कुपोषण मिटाने की योजना थी आंगनबाड़ी...अव्यवस्था के कारण खुद कुपोषित

नौकर ने बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर एक लाख रुपए नगदी, सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठियां, चूड़ियां और अन्य जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. जानकारी के अनुसार बजाज नगर थाना इलाके की विवेक विहार कॉलोनी में एक दिन पहले ही रखे गए नौकर ने 24 घंटे में पूरा घर खंगाल लिया और देर रात करीब 1 बजे मकान मालकिन को बंधक बनाकर मारपीट करके लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. घटना के बाद बुजुर्ग महिला बुरी तरह से घबरा गई.

नौकर ने बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम

बड़ी मुश्किल से बुजुर्ग महिला ने पड़ोसियों तक सूचना पहुंचाई. इसके बाद पड़ोसियों ने ही पुलिस को मामले की सूचना दी. बुजुर्ग महिला के दोनों बेटे विदेश में काम करते हैं. महिला घर में अकेली रहती है. अपने किसी जानकार के माध्यम से सोमवार को नौकर रखा गया था. नौकर ने अपना नाम भावेश बताया था. नौकर का ऑनलाइन वेरिफिकेशन कराने की भी तैयारी चल रही थी. लेकिन इससे पहले ही नौकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया.

पीड़ित महिला कुसुमलता शर्मा के मुताबिक मंगलवार देर रात करीब 1 बजे कुर्सी पर बैठी हुई थी. इस दौरान नौकर भावेश आया और दोनों हाथ पैर कुर्सी के बांध दिए. नौकर के साथ एक अन्य युवक भी था. एक ने महिला को पकड़े रखा तो दूसरा जेवरात समेटने में लग गया. इसके बाद महिला ने विरोध किया, तो मारपीट की और मुंह को भी बांध दिया. नौकर ने महिला से चाबियां भी ले ली. घर की अलमारी को खोलकर उसमें रखे जेवर और नगदी निकाल कर फरार हो गया.

वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. आरोपी नौकर की तलाश की जा रही है. बता दे कि 1 महीने पहले भी इसी तरह नौकर के द्वारा लूट की वारदात सामने आई थी. 1 महीने में यह तीसरी वारदात है. इससे पहले आदर्श नगर इलाके में एक नौकर ने घर से लाखों रुपए के हीरे की अंगूठियां चोरी की थी. इसी तरह मुरलीपुरा इलाके में भी नौकरानी ने घर में पौछा लगाने के दौरान चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.