जयपुर. राजधानी के अशोक नगर थाना इलाके में मालकिन पर हमला कर बंधक बनाने (servant attacked mistress in Jaipur) और दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. इस घटनाक्रम को लेकर पीड़िता ने शुक्रवार देर रात अपने परिवार के सदस्यों के साथ थाने पहुंच एफआईआर दर्ज करवाई है. अशोक नगर थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि 52 वर्षीया पीड़िता का पति और बेटा गुरुवार को काम पर चले गए. दोपहर करीब 12.30 बजे घर के बाहर मुख्य गेट पर दो लोग काम कर रहे थे. ऑटोमैटिक लॉक होने पर घर का गेट स्वतः बंद हो गया. उस समय नौकर रोशन रसोई में काम कर रहा था.
विक्रम सिंह ने बताया कि इस दौरान नींद की झपकी आने पर पीड़िता सो गई और करीब 10 मिनट बाद नींद खुलने पर नौकर को आवाज लगाई, लेकिन उसने जवाब नहीं दिया. पीड़िता के पास रखा चाबियों का गुच्छा गायब था. जिसपर पीड़िता नौकर को देखते हुए पहली मंजिल पर पहुंची, जहां पर अलमारी खुली थी और रोशन जेब में रुपए व जेवर रख रहा था. उसे टोका तो उसने अचानक हमला कर दिया और दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़िता के चिल्लाने पर पकड़े जाने के डर से आरोपी नौकर महारानी कॉलेज के अंदर से होता हुआ भाग गया. आरोपी अपने साथ एक लाख रुपए नकद, सोने की चेन व तीन अंगूठी ले गया.
पीड़िता को बंधक बना दुष्कर्म का प्रयास- आरोपी नौकर रोशन यादव ने पीड़िता के साथ बेरहमी से मारपीट की और बाल पकड़कर सिर को दीवार पर कई बार मारा. बेसुध होने पर पीड़िता का मुंह तौलिए से बांध दिया. दुष्कर्म का प्रयास करते समय डरी-सहमी पीड़िता विरोध करते हुए आरोपी के चंगुल से छूटकर प्रथम मंजिल से भूतल की तरफ चिल्लाते हुए भागी. आरोपी भी पीड़िता के पीछे पहुंच गया और पीड़िता का मुंह दबाने लगा. तब तक पीड़िता की चीख सुनकर मकान के बाहर काम कर रहे दो लोगों ने दरवाजे की घंटी बजाई.
पीड़िता ने हिम्मत कर आरोपी के चंगुल से छूटकर गेट खोल दिया. बाहर से आए दोनों लोगों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी दोनों को धक्का देकर महारानी कॉलेज के अंदर से होता हुआ भाग गया. वारदात में घायल पीड़िता ने तबीयत सही होने पर शुक्रवार देर रात अशोक नगर थाने में मामला दर्ज करावाया. नौकर को करीब बीस दिन पहले ही काम पर रखा गया था. जब पीड़िता ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो आरोपी नौकर की ओर से कैमरों की दिशा कुछ दिन पहले ही बदलने की जानकारी लगी. इससे पता चलता है कि आरोपी ने सोची समझी साजिश व प्लानिंग के तहत वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल, आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीम जुटी हुई है.