ETV Bharat / city

लाखों रुपए के हीरे-जेवरात चोरी की वारदात का खुलासा, आरोपी नौकर गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हीरे-जेवरात चोरी मामले में आरोपी नौकर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं आरोपी के कब्जे से चोरी के हीरे जेवरात बरामद किए गए हैं.

accused arrested in diamond-jewelery theft, हीरे-जेवरात चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार
हीरे-जेवरात चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 10:42 PM IST

जयपुर. शहर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने लाखों रुपए के हीरे-जेवरात चोरी की वारदात पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी नौकर को गिरफ्तार किया है. चोरी के मामले में पुलिस ने बिहार निवासी इंद्रजीत गुप्ता को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी के हीरे जेवरात बरामद किए गए हैं.

हीरे-जेवरात चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में एसीपी आदर्श नगर नीलकमल और एसएचओ आदर्श नगर बृज भूषण अग्रवाल के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. आरोपी नौकर ने मकान मालिक के घर से ही हीरे जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्ध लगने पर नौकर की तलाश शुरू की गई. इसके बाद आरोपी बिहार जाने के लिए गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. इस दौरान पुलिस ने ट्रेन में बैठने से पहले ही आरोपी नौकर को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हीरे और आभूषण बरामद किए हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित सीना बैराठी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि तिलक नगर इलाके में घर की अलमारी में रखे गहने चोरी हो गए, जिनकी कीमत करीब 15,00000 रुपए हैं नौकर के घर से गायब होने पर शक हुआ कि घरेलू नौकर द्वारा ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी को गांधीनगर रेलवे स्टेशन से दबोचा गया. आरोपी बिहार जाने की फिराक में स्टेशन पहुंचा था. आरोपी के कब्जे से हीरे और आभूषण बरामद कर लिए गए, अगर पुलिस आरोपी को समय पर नहीं पकड़ती तो वह बिहार चला जाता.

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बहुत कम समय में ही घर के सभी लोगों का विश्वास जीत लिया और जेवरात समेत अन्य कीमती सामान रखने की जगह के बारे में भी रेकी कर ली. जिसे वह घर के हर हिस्से में आने जाने लग गया और ज्वेलरी समेत कीमती चीजों को रखने और अलमारी की चाबियों को रखने के स्थान को भी देख लिया.

पढ़ें- मैं भी अपनी मां की तरह भाजपा के दीपक को कभी बुझने नहीं दूंगी: वसुंधरा

कीमती जेवरात की अलमारियों के ताले की चाबी रखने वाले स्थान को देखकर घर का काम करने के बहाने चाबियों को निकालकर अलमारी का ताला तोड़कर ज्वेलरी निकाल कर अपने पास रख ली. चाबियों को वापस उसी स्थान पर रख दिया. ताकि किसी को शक नहीं हो. अगले दिन बिना किसी को कुछ बताये वह चुपचाप चोरी किए गए हीरे और आभूषण लेकर घर से रफूचक्कर हो गया, लेकिन पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी को रेलवे स्टेशन पर दबोच लिया.

जयपुर. शहर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने लाखों रुपए के हीरे-जेवरात चोरी की वारदात पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी नौकर को गिरफ्तार किया है. चोरी के मामले में पुलिस ने बिहार निवासी इंद्रजीत गुप्ता को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी के हीरे जेवरात बरामद किए गए हैं.

हीरे-जेवरात चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में एसीपी आदर्श नगर नीलकमल और एसएचओ आदर्श नगर बृज भूषण अग्रवाल के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. आरोपी नौकर ने मकान मालिक के घर से ही हीरे जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्ध लगने पर नौकर की तलाश शुरू की गई. इसके बाद आरोपी बिहार जाने के लिए गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. इस दौरान पुलिस ने ट्रेन में बैठने से पहले ही आरोपी नौकर को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हीरे और आभूषण बरामद किए हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित सीना बैराठी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि तिलक नगर इलाके में घर की अलमारी में रखे गहने चोरी हो गए, जिनकी कीमत करीब 15,00000 रुपए हैं नौकर के घर से गायब होने पर शक हुआ कि घरेलू नौकर द्वारा ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी को गांधीनगर रेलवे स्टेशन से दबोचा गया. आरोपी बिहार जाने की फिराक में स्टेशन पहुंचा था. आरोपी के कब्जे से हीरे और आभूषण बरामद कर लिए गए, अगर पुलिस आरोपी को समय पर नहीं पकड़ती तो वह बिहार चला जाता.

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बहुत कम समय में ही घर के सभी लोगों का विश्वास जीत लिया और जेवरात समेत अन्य कीमती सामान रखने की जगह के बारे में भी रेकी कर ली. जिसे वह घर के हर हिस्से में आने जाने लग गया और ज्वेलरी समेत कीमती चीजों को रखने और अलमारी की चाबियों को रखने के स्थान को भी देख लिया.

पढ़ें- मैं भी अपनी मां की तरह भाजपा के दीपक को कभी बुझने नहीं दूंगी: वसुंधरा

कीमती जेवरात की अलमारियों के ताले की चाबी रखने वाले स्थान को देखकर घर का काम करने के बहाने चाबियों को निकालकर अलमारी का ताला तोड़कर ज्वेलरी निकाल कर अपने पास रख ली. चाबियों को वापस उसी स्थान पर रख दिया. ताकि किसी को शक नहीं हो. अगले दिन बिना किसी को कुछ बताये वह चुपचाप चोरी किए गए हीरे और आभूषण लेकर घर से रफूचक्कर हो गया, लेकिन पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी को रेलवे स्टेशन पर दबोच लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.