जयपुर. कोविड-19 में स्कूलों पर 10 महीने से लटके ताले सोमवार को आखिकार खुल गए. फिलहाल, 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को ही स्कूल बुलाने की गाइडलाइन सरकार ने जारी की है. जयपुर में स्कूल खुलने पर हथरोई में स्थित स्कूल का जायजा लेने खुद वरिष्ठ आईएएस और पर्यटन विभाग के निदेशक निशांत जैन पहुंचे.
9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को ही स्कूल बुलाने की गाइडलाइन सरकार ने जारी की है. इनमें भी एक दिन में आधे विद्यार्थियों को बुलाने की ही दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. ऐसे में अधिकांश स्कूल में रोल नंबर के अनुसार विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने के दिन तय किए गए हैं लेकिन दूसरी ओर मुख्य सचिव निरंजन आर्य के दिशा-निर्देश के बाद 24 से अधिक ब्यूरोक्रेट्स ने सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें. शिक्षा मंत्री के निरीक्षण में दो शिक्षक बिना मास्क मिले, दोनों एपीओ, प्रधानाचार्य को नोटिस
बता दें पर्यटन विभाग के निदेशक निशांत जैन ने हथरोई में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया. इस दौरान पर्यटन विभाग के निदेशक निशांत जैन ने सरकारी स्कूल में किए गए इंतजामों का भी जायजा लिया. मुख्य सचिव ने सभी आईएस और आरएएस को यह जिम्मेदारी दी थी. जिसमें शिक्षण संस्थानों की भी रीओपनिंग के पहले दिन उनकी मॉनिटरिंग की.