जयपुर. राज्यसभा के रण में मंगलवार को कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को रिसोर्ट में क्वॉरेंटाइन हुए सातवां दिन है. जब कांग्रेस के विधायकों को रिसोर्ट में बाड़ेबंदी में रखा गया है. रोजाना की तरह मगंलवार को भी विधायकों की 2 घंटे की सेमिनार होगी.
बता दें कि आज की सेमिनार का विषय रखा गया है नेहरू-गांधी मतभेद देश के ऊपर नहीं. इस सेमिनार में मुख्य वक्ता होंगे वरिष्ठ पत्रकार पीयूष बबेले. हालांकि रोजाना और आज में एक तब्दीली ये दिखाई देगी कि विधायकों के साथ आज मंत्री इस सेमिनार में हिस्सा नहीं लेंगे और इसका कारण है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राजस्थान के सभी कलेक्टरों के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग. क्योंकि इसका समय भी 11 बजे से रखा गया है, तो ऐसे में मंत्री रिसोर्ट से ही मुख्यमंत्री के साथ इस वीसी में शामिल होंगे.
पढ़ें- जयपुर: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, 800 लोगों के काटे चालान
इसके अलावा बाकी बचे विधायक सेमिनार में व्याख्यान सुनते नजर आएंगे. वहीं, आज शाम को बाड़े बंदी में तमाम विधायक पहले रोजाना की तरह खेल का आनंद लेंगे तो वहीं शाम को वो आर्केस्ट्रा बैंड की प्रस्तुति सुनते नजर जाएंगे. बता दें के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी दिल्ली से लौटने के बाद सीधे रिसॉर्ट में पहुंचे और वो भी रात को वहीं रूके.