जयपुर. सीएमआर में हुई अशोक गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान यूं तो प्रदेश से जुड़े राजनीतिक और अन्य मुद्दों पर चिंतन और मनन हुआ. लेकिन बैठक शुरू होने से पहले सेल्फी फोटो लेने का दौर भी चला. मोबाइल सेल्फी का क्रेज किसी ओर में नहीं बल्कि गहलोत मंत्रिमंडल के सबसे युवा खेल मंत्री अशोक चांदना में दिखा.
दरअसल, बैठक के लिए मंत्री परिषद के तमाम सदस्य एक जाजम पर बैठे. इसी दौरान सबको इंतजार था मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आने का. लेकिन, इसी दरमियान बैठक में ही मौजूद खेल और युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना ने अपनी जेब में रखे मोबाइल का कुछ ऐसा इस्तेमाल किया कि हर कोई उसमें झांकने और सेल्फी के लिए चांदना से जुड़ता गया.
पढ़ेंः सीएमआर में शुरू हुई मंत्रिपरिषद की बैठक, राजनीतिक नियुक्ति सहित कई मुद्दों पर हो रही है चर्चा
सेल्फी का दौर हालांकि कुछ मिनट ही चला और बैठक शुरू होने से पहले ही यह फोटो चांदना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कर डाली. ट्विटर पर तो चांदना ने इन फोटो को बाकायदा मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के साथ टैग भी किया और प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कुछ मंत्रियों ने इसे लाइक भी किया. कुछ ही देर में टि्वटर, इंस्टाग्राम पर इन फोटो पर धड़ाधड़ लाइक और कमेंट भी आने शुरू हो गए.