जयपुर. महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत जयपुर पुलिस की ओर से महिलाओं और बालिकाओं को दी जा रही सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के प्रति स्कूली छात्राओं की काफी रुचि देखने को मिल रही है. वहीं राजधानी में सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के तहत 2 हजार से अधिक छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी गई है.
बता दें कि राजस्थान सरकार के निर्देशन पर राजस्थान पुलिस की ओर से पूरे प्रदेश के सभी जिलों में 1 जनवरी 2020 से आत्मरक्षा ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत की गई है. साथ ही जयपुर पुलिस की ओर से रिजर्व पुलिस लाइन, विभिन्न स्कूल और कॉलेज में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है.
पढ़ेंः युवा आक्रोश रैली: युवाओं ने राहुल गांधी को दिए 'गो बैक' के नारे, कई हिरासत में
डीसीपी प्रीति जैन ने बताया कि महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत जयपुर पुलिस की ओर से 1 जनवरी 2020 से लेकर 27 जनवरी 2020 तक 12 विभिन्न स्कूल और कॉलेज में 2185 छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी गई है. इसके साथ ही भविष्य में इस कार्यक्रम का और विस्तार करते हुए कच्ची बस्ती में रहने वाली महिलाओं और बालिकाओं को भी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने का विचार किया जा रहा है.
डीसीपी ने बताया कि इसके साथ ही महिला टैक्सी ड्राइवर्स को भी विभिन्न एनजीओ के माध्यम से जयपुर पुलिस की ओर से सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग देने का विचार किया जा रहा है. इसके साथ ही मास्टर ट्रेनर्स की संख्या में भी बढ़ोतरी की जा रही है और उन्हें भी पुलिस लाइन में नई टेक्निक्स को लेकर अपग्रेड किया जा रहा है.