जयपुर. गहलोत सरकार ने हाल ही में सिलेक्ट किए गए आरपीएस अधिकारियों को एसीबी में पोस्टिंग दे दी है. गृह विभाग ने तबादला सूची जारी करते हुए 19 RPS अधिकारियों का ACB में चयन कर सभी को अलग-अलग जगहों पर पोस्टिंग दी है. गृह विभाग के संयुक्त सचिव रामनिवास मेहता ने यह आदेश जारी किए हैं. इसके साथ
ACB से चार अधिकारियों को किया रिलीव कर दिया है. अब वह अपने मूल विभाग में सेवाए देंगे.
गृह विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार...
- गोवर्धन लाल खटीक को प्रतापगढ़
- भोलाराम यादव को भीलवाड़ा
- ललित किशोर शर्मा को जयपुर
- डॉक्टर महावीर सिंह राणावत को जालौर
- बृजेश कुमार सोनी को अजमेर
- गोपाल सिंह कानावत को बारां
- वंदना भाटी को जयपुर
- इस्लाम खान को झुंझुनू
- सुरेश चंद जांगिड़ को बीकानेर
- राजपाल गोदारा को जयपुर
- लक्ष्मण दास को अलवर
- सतनाम सिंह को अजमेर
- नरपत चंद को पाली
- सुरेंद्र कुमार शर्मा को सवाई माधोपुर
- राजेंद्र सिंह नैन को जयपुर
- विश्नाराम को जयपुर
- अब्दुल अहमद खान को टोंक
- उमेश कुमार ओझा को उदयपुर द्वितीय
- बजरंग सिंह को जयपुर में पोस्टिंग दी गई है
यह भी पढ़ें: Local Body Election 2021 : अजमेर में कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा, यहां देखें पल-पल के LIVE अपडेट
वहीं एसीपी में पदस्थापित दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का तबादला किया गया, जिसमें तेजपाल सिंह को उदयपुर से हनुमानगढ़, विजय सिंह मीणा को टोंक से राजसमंद लगाया गया है. इसके साथ ही एसीबी में वर्तमान में पदस्थापित लादूराम मीणा, गणेशनाथ सिद्धू, कैलाशदान गुजरावत और राजेश चौधरी को रिलीव किया गया है. अब इनकी सेवाएं पुलिस महानिदेशक को सौंपी गई. इनको लेकर भी गृह विभाग ने आदेश जारी किया है.