जयपुर. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित होने वाले चयनितों की सूची का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनुमोदन कर दिया. सूची जारी भी कर दी गई है. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण ये चयनित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित नहीं होंगे. अब इन चयनितों को संबंधित विभाग समय की उपलब्धता और सुविधा अनुसार संबंधित विभाग के मंत्री की ओर से सम्मानित करवाएगा.
दरअसल सरकार की ओर हर वर्ष स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस पर अपने अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, लोक कलाकारों को सम्मनित किया जाता है. इस वर्ष भी करीब 34 प्रतिभागियों की सूची तैयार की गई है. जिसमें 16 राजपत्रित, 10 अराजपत्रित, 1 राजकीय उपक्रम विभाग और 7 कलाकारों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
पढ़ें- विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिपः भारत को 3 स्वर्ण पदक...सीएम गहलोत ने दी बधाई
इनको चुना गया सम्मान के लिए
करौली जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, राजसमंद कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, कृषि विभाग संयुक्त सचिव शिव प्रसाद सिंह, चिकित्सा विभाग उप सचिव संजय शर्मा, अजमेर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ वीर बहादुर सिंह, भीलवाड़ा प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉ अरुण कुमार गौड़, जयपुर आर यू एच एस चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजीत सिंह शक्तावत, जयपुर प्रथम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरोत्तम शर्मा, सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर अति अधीक्षक डॉक्टर नरेंद्र सिंह चौहान, बीकानेर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सीनियर प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र कुमार, जयपुर आर यू एच एस डॉ गोविंद रांकावत, एचए राज एमईएस हेड क्वार्टर असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ वंदना शर्मा, उदयपुर महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ पुलिस उप अधीक्षक चेतना भाटी, बीकानेर अधीक्षण अभियंता रेगुलेशन हरीश छतवानी, सीकर औषधि नियंत्रण अधिकारी बलदेवाराम को सम्मान के लिये चुना गया है.
ये कर्मचारी होंगे सम्मानित
अमित कुमार शर्मा, महेश कुमार शर्मा, विनीता शेखावत, देवयानी पंड्या, गौरव परिहार, रविंद्र गुप्ता, जमन सहाय, विजय विक्की, गिरिराज प्रसाद को मिलेगा प्रमाण पत्र.
इन लोक कलाकारों, आर्टिजंस को मिलेगा पुरस्कार
डॉ कृष्णा महावर - कला, ऋतु सिंह- आर्किटेक्चरल डिजाइन, दिव्यांश पवार- शूटिंग, अपूर्वी चंदेला- शूटिंग, भावना जाट- एथलेटिक्स, अर्जुन लाल जाट- नौकायन और अनिला कोठारी- समाज सेवा के लिए पुरस्कार मिलेगा. वहीं राजकीय उपक्रम विभाग से संत सरन उप नगर नियोजक राजस्थान आवासन बोर्ड को योग्यता प्रमाण पत्र दिया जाएगा.