जयपुर. सचिवालय में सचिवालय सेवा अधिकारियों को तवज्जो मिले इसके लिए सचिवालय की विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी एकजुट हो गए हैं. सभी पदाधिकारियों ने एक साथ आईएएस प्रमोशन का लाभ दिए जाने, आरएएस अधिकारियों को सचिवालय सेवा की पोस्टों पर नहीं लगाने और सहायक अनुभाग अधिकारी के पदों पर प्रमोशन के लिए अनुभव में छूट दिए जाने का लाभ दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर डीओपी प्रमुख सचिव रोली सिंह को ज्ञापन दिया है.
सचिवालय कर्मचारियों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर डीओपी प्रमुख सचिव रोली सिंह को ज्ञापन सौंपकर सचिवालय सेवा के उप सचिव और वरिष्ठ उप सचिव को आरएएस अधिकारियों की तर्ज पर कमरा आवंटन करने और गाड़ी की सुविधा दिए जाने की मांग की है.
सचिवालय कर्मचारियों की मांगें
- सचिवालय सेवा के डीएस, सीनियर डीएस को मिले कमरा
- मंत्रालययिक सेवा में एएसओ के 46 प्रतिशत पद रिक्त, अनुभव में शिथिलन प्रदान कर इन पदों को भरा जाए
- सचिवालय सेवा के पदों से आरएएस को हटाने की मांग
- सचिवालय में लगने वाले शिविरों में विभागों का दखल ना हो
- सचिवालय मुख्य पोर्च के सामने कार्यक्रम की अनुमति मिले
- कर्मचारी, अधिकारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह की अनुमति मिले
- सचिवालय सेवा अधिकारियों को मिले आईएएस प्रमोशन
- ग्रीन बिल्डिंग में कमरों में हवा, रोशनी की व्यव्था हो
प्रदेश में जहां अन्य सेवाओं से आईएएस में प्रमोशन पर आरएएस एसोसिएशन ने उन्हें रोकने की मांग की है. वहीं, अब सचिवालय यूनियनों के पदाधिकारियों ने भी आईएएस प्रमोशन देने की मांग की है. इस दौरान सचिवालय अधिकारी संघ अध्यक्ष मेघराज पंवार, सचिवालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह शेखावत, निजी सचिव एवं निजी सहायक संघ अध्यक्ष मुकुट बिहारी शर्मा, विधि रचना संघटन अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, सचिवालय तकनीकी कर्मचारी संघ अध्यक्ष राधेश्याम यादव, सहायक कर्मचारी संघ अध्यक्ष मुकेश पारीक मौजूद रहे.