ETV Bharat / city

सचिवालय सेवा के अधिकारियों को तवज्जो नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने डीओपी सचिव को सौंपा ज्ञापन

सचिवालय में सचिवालय सेवा अधिकारियों को तवज्जो मिले इसके लिए सचिवालय की विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी एकजुट हो गए हैं. कर्मचारियों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर डीओपी प्रमुख सचिव रोली सिंह को ज्ञापन सौंपकर सचिवालय सेवा के उप सचिव और वरिष्ठ उप सचिव को आरएएस अधिकारियों की तर्ज पर कमरा आवंटन करने और गाड़ी की सुविधा दिए जाने की मांग की है.

सचिवालय कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन , Jaipur News
सचिवालय कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 10:41 PM IST

जयपुर. सचिवालय में सचिवालय सेवा अधिकारियों को तवज्जो मिले इसके लिए सचिवालय की विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी एकजुट हो गए हैं. सभी पदाधिकारियों ने एक साथ आईएएस प्रमोशन का लाभ दिए जाने, आरएएस अधिकारियों को सचिवालय सेवा की पोस्टों पर नहीं लगाने और सहायक अनुभाग अधिकारी के पदों पर प्रमोशन के लिए अनुभव में छूट दिए जाने का लाभ दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर डीओपी प्रमुख सचिव रोली सिंह को ज्ञापन दिया है.

सचिवालय कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

सचिवालय कर्मचारियों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर डीओपी प्रमुख सचिव रोली सिंह को ज्ञापन सौंपकर सचिवालय सेवा के उप सचिव और वरिष्ठ उप सचिव को आरएएस अधिकारियों की तर्ज पर कमरा आवंटन करने और गाड़ी की सुविधा दिए जाने की मांग की है.

सचिवालय कर्मचारियों की मांगें

  • सचिवालय सेवा के डीएस, सीनियर डीएस को मिले कमरा
  • मंत्रालययिक सेवा में एएसओ के 46 प्रतिशत पद रिक्त, अनुभव में शिथिलन प्रदान कर इन पदों को भरा जाए
  • सचिवालय सेवा के पदों से आरएएस को हटाने की मांग
  • सचिवालय में लगने वाले शिविरों में विभागों का दखल ना हो
  • सचिवालय मुख्य पोर्च के सामने कार्यक्रम की अनुमति मिले
  • कर्मचारी, अधिकारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह की अनुमति मिले
  • सचिवालय सेवा अधिकारियों को मिले आईएएस प्रमोशन
  • ग्रीन बिल्डिंग में कमरों में हवा, रोशनी की व्यव्था हो

प्रदेश में जहां अन्य सेवाओं से आईएएस में प्रमोशन पर आरएएस एसोसिएशन ने उन्हें रोकने की मांग की है. वहीं, अब सचिवालय यूनियनों के पदाधिकारियों ने भी आईएएस प्रमोशन देने की मांग की है. इस दौरान सचिवालय अधिकारी संघ अध्यक्ष मेघराज पंवार, सचिवालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह शेखावत, निजी सचिव एवं निजी सहायक संघ अध्यक्ष मुकुट बिहारी शर्मा, विधि रचना संघटन अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, सचिवालय तकनीकी कर्मचारी संघ अध्यक्ष राधेश्याम यादव, सहायक कर्मचारी संघ अध्यक्ष मुकेश पारीक मौजूद रहे.

जयपुर. सचिवालय में सचिवालय सेवा अधिकारियों को तवज्जो मिले इसके लिए सचिवालय की विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी एकजुट हो गए हैं. सभी पदाधिकारियों ने एक साथ आईएएस प्रमोशन का लाभ दिए जाने, आरएएस अधिकारियों को सचिवालय सेवा की पोस्टों पर नहीं लगाने और सहायक अनुभाग अधिकारी के पदों पर प्रमोशन के लिए अनुभव में छूट दिए जाने का लाभ दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर डीओपी प्रमुख सचिव रोली सिंह को ज्ञापन दिया है.

सचिवालय कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

सचिवालय कर्मचारियों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर डीओपी प्रमुख सचिव रोली सिंह को ज्ञापन सौंपकर सचिवालय सेवा के उप सचिव और वरिष्ठ उप सचिव को आरएएस अधिकारियों की तर्ज पर कमरा आवंटन करने और गाड़ी की सुविधा दिए जाने की मांग की है.

सचिवालय कर्मचारियों की मांगें

  • सचिवालय सेवा के डीएस, सीनियर डीएस को मिले कमरा
  • मंत्रालययिक सेवा में एएसओ के 46 प्रतिशत पद रिक्त, अनुभव में शिथिलन प्रदान कर इन पदों को भरा जाए
  • सचिवालय सेवा के पदों से आरएएस को हटाने की मांग
  • सचिवालय में लगने वाले शिविरों में विभागों का दखल ना हो
  • सचिवालय मुख्य पोर्च के सामने कार्यक्रम की अनुमति मिले
  • कर्मचारी, अधिकारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह की अनुमति मिले
  • सचिवालय सेवा अधिकारियों को मिले आईएएस प्रमोशन
  • ग्रीन बिल्डिंग में कमरों में हवा, रोशनी की व्यव्था हो

प्रदेश में जहां अन्य सेवाओं से आईएएस में प्रमोशन पर आरएएस एसोसिएशन ने उन्हें रोकने की मांग की है. वहीं, अब सचिवालय यूनियनों के पदाधिकारियों ने भी आईएएस प्रमोशन देने की मांग की है. इस दौरान सचिवालय अधिकारी संघ अध्यक्ष मेघराज पंवार, सचिवालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह शेखावत, निजी सचिव एवं निजी सहायक संघ अध्यक्ष मुकुट बिहारी शर्मा, विधि रचना संघटन अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, सचिवालय तकनीकी कर्मचारी संघ अध्यक्ष राधेश्याम यादव, सहायक कर्मचारी संघ अध्यक्ष मुकेश पारीक मौजूद रहे.

Intro:जयपुर

सचिवालय सेवा के अधिकारियों को तवज्जो नही मिलने से नाराज कर्मचारियों ने डीओपी सचिव को दिया ज्ञापन
एंकर- सचिवालय में सचिवालय सेवा अधिकारियों को तवज्जो मिले, इसके लिए अब सचिवालय की विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी एकजुट हुए हैं। सभी अधिकारी संघों के पदाधिकारियों ने एक सुर में आईएएस प्रमोशन का लाभ दिए जाने, आरएएस अधिकारियों को सचिवालय सेवा की पोस्टों पर नहीं लगाने और सहायक अनुभाग अधिकारी के पदों पर प्रमोशन के लिए अनुभव में छूट दिए जाने का लाभ दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर डीओपी प्रमुख सचिव रोली सिंह को ज्ञापन दिया है।
सचिवालय कर्मचारियों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर डीओपी प्रमुख सचिव रोली सिंह को ज्ञापन सौंपकर सचिवालय सेवा के उप सचिव और वरिष्ठ उप सचिव को आरएएस अधिकारियों की तर्ज पर कमरा आवंटन करने और गाड़ी की सुविधा दिए जाने की मांग की है।


ग्राफिक्स इन.....

सचिवालय कर्मचारियों की मांगें

सचिवालय सेवा के डीएस, सीनियर डीएस को मिले कमरा

आरएएस अधिकारियों के स्तर का मिले कमरा
सरकारी कार्यों के लिए आरएएस के अनुसार गाड़ी मिले
मंत्रालययिक सेवा में एएसओ के 46 प्रतिशत पद रिक्त
अनुभव में शिथिलन प्रदान कर इन पदों को भरा जाए
लिपिक ग्रेड प्रथम को साढ़े तीन साल का अनुभव
दो साल की छूट दे तो भरा जा सकता है पद
नायब तहसीलदार से तहसीलदार
अतिरिक्त निजी सचिव से निजी सचिव
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी से प्रशासनिक अधिकारी
सहायक वन संरक्षक से उप वन संरक्षक
लेखाधिकारी से वरिष्ठ लेखाधिकारी के प्रमोशन में दी गई छूट
अनुभव में दो साल का शिथिलन कर भरा गया पदों को
इसी तर्ज पर एएसओ के लिए दी जाए छूट

सचिवालय सेवा के पदों से आरएएस को हटाने की मांग
सचिवालय सेवा के पदों पर आरएएस और अन्य अधिकारियों को किया गया पदस्थापित
गृह ग्रुप 6, गृह ग्रुप 12, कार्मिक ख, क-5 में डीएस के पदों पर आरएएस अधिकारी
इससे सचिवालय सेवा अधिकारियों के पदों में हो रही कटौती

सचिवालय में लगने वाले शिविरों में न हो विभागों का दखल
सचिवालय संघ खुद के स्तर पर ही लगाए
प्रॉपर्टी, बैंक, चिकित्सा, बीमा शिविर
इससे कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

सचिवालय मुख्य पोर्च के सामने कार्यक्रम की अनुमति मिले
कर्मचारी, अधिकारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह की अनुमति मिले

सचिवालय सेवा अधिकारियों को मिले आईएएस प्रमोशन
आरएएस और अन्य प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारियों को
आईएएस में प्रमोशन का सालाना मिलता लाभ
अन्य सेवा के कई अधिकारियों का प्रशासनिक अनुभव नगण्य
सचिवालय सेवा के अधिकारियों की उच्च शेक्षणिक योग्यता और
काफी लंबा प्रशासनिक अनुभव होता
इसलिए सीएस की अध्यक्षता में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी में
सचिवालय अधिकारियों को भी शामिल किया जाए

सचिवालय कर्मचारियों ने ग्रीन बिल्डिंग के काम पर उठाए सवाल
कहा ग्रीन बिल्डिंग में कमरों में हवा, रोशनी की व्यव्था हो
इसकी जगह केवल पौधे लगाने पर दिया जा रहा ध्यान
सचिवालय मुख्य भवन विरासतीय वैभव का प्रतीक
भवन के नजदीक गड्डे खोदकर पेड़ लगाए जा रहे
जिसमें पानी देने से नींव कमजोर होगी
पेड़ों को उचित स्थान पर लगाना ही बेहतर


बाइट- मेघराज पंवार, अधक्ष सचिवालय अधिकारी संघ अध्यक्ष


ग्राफिक्स आउट.....


प्रदेश में जहां अन्य सेवाओं से आईएएस में प्रमोशन पर आरएएस एसोसिएशन ने उन्हें रोकने की मांग की है। वहीं अब सचिवालय यूनियनों के पदाधिकारियों ने भी आईएएस प्रमोशन देने की मांग की है। इस दौरान सचिवालय अधिकारी संघ अध्यक्ष मेघराज पंवार, सचिवालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह शेखावत, निजी सचिव एवं निजी सहायक संघ अध्यक्ष मुकुट बिहारी शर्मा, विधि रचना संघटन अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, सचिवालय तकनीकी कर्मचारी संघ अध्यक्ष राधेश्याम यादव, सहायक कर्मचारी संघ अध्यक्ष मुकेश पारीक मौजूद रहे। Body:VoConclusion:Vi
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.