जयपुर. कोविड वैक्सीन की दूसरी खेप जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गई है. वैक्सीन को पुणे से 37 बॉक्स में एयर एशिया की फ्लाइट से जयपुर लाया गया है. वैक्सीन को जयपुर एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल से सीएमएचओ ऑफिस तक ले जाने के लिए पुलिस का जाप्ता भी तैनात रहा है. पुलिस अधिकारी, एयरपोर्ट अधिकारी और चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.
इससे पहले सुबह भी 20,000 वैक्सीन जयपुर एयरपोर्ट पर एयर एशिया की फ्लाइट से पहुंची थी. वहीं एक लाख से अधिक वैक्सीन उदयपुर में पहुंच चुकी हैं और अब जयपुर में दूसरी खेप में करीब 4.50 लाख डोज जयपुर आई हैं.
पढ़ें- जयपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप...
एयरपोर्ट से सीएमएचओ ऑफिस गई वैक्सीन
जयपुर एयरपोर्ट पर कार्गो काम्प्लेक्स से वैक्सीन को सीधे राज्य सरकार के द्वारा बनाए गए कोल्ड चैन में भी ले जाया गया है. इसके लिए लगातार एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से तैयारियां भी की गई थी.
सुबह आई थी पहली खेप
कोविड वैक्सीन की पहली खेप बुधवार सुबह हैदराबाद से जयपुर आई थी. 3 बॉक्स में पहली खेप जयपुर लाई गई थी. 16 जनवरी से वैक्सीन लगना भी शुरू हो जाएगी. बता दें कि जिस गाड़ी के जरिए वैक्सीन को जयपुर एयरपोर्ट से सीएमएचओ ऑफिस ले जाया गया है, उस गाड़ी के टायर के नीचे नारियल को रख कर फोड़ा गया है और गाड़ी पर माला भी पहनाई गई है. इसके साथ ही बिल्कुल रीति रिवाज के साथ वैक्सीन को जयपुर एयरपोर्ट से सीधे सीएमएचओ ऑफिस ले जाया गया है.