ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का मतदान कल : अलवर और धौलपुर में 9 लाख से ज्यादा मतदाता डालेंगे वोट - राजस्थान बीजेपी

राजस्थान में गांव की सरकार चुनने के लिए अलवर और धौलपुर में कल दूसरे चरण का मतदान होगा. दोनों जिलों के 9 लाख से ज्यादा मतदाता पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

Panchayat Election 2021,Panchayat elections in Alwar and Dholpur, alwar news, Dholpur News, Rajasthan News
पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का मतदान कल
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 5:36 PM IST

जयपुर. प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए दूसरे चरण का मतदान शनिवार 23 अक्टूबर को होगा. दोनों जिलों में दूसरे चरण के लिए शनिवार को 8 पंचायत समितियों के 172 वार्डों और उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान होगा. दूसरे चरण में 9 लाख से ज्यादा मतदाता सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों के साथ सुरक्षित मतदान करवाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. उन्होंने सभी मतदाताओं से कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ बिना किसी प्रलोभन, लालच और दबाव के भयमुक्त मतदान करने की अपील की है.

पढ़ें. जब तक सड़क नहीं तब तक वोट नहीं, सरमथुरा पंचायत समिति के इस गांव के मतदाता करेंगे चुनाव बहिष्कार, घरों पर लगाए पोस्टर

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में दोनों जिलों को मिलाकर कुल 9 लाख 73 हजार 4 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. जिसमें से 5 लाख 22 हजार 743 पुरुष, 4 लाख 50 हजार 257 महिलाएं और 4 अन्य मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए 1312 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. दूसरे चरण में 8 पंचायत समितियों के 172 वार्डों और उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान होगा. इसमें पंचायत समितियों सदस्यों के लिए 661 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे.

मेहरा ने बताया कि अलवर और धौलपुर जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 3 चरणों में चुनाव करवाए जा रहे हैं. तीसरे चरण के लिए 26 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा, तीनों चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी. मेहरा ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वें घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं. मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सेनेटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर और उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें.

पढ़ें. अलवर: भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा का दावा, पंचायत चुनाव में मिलेगी बड़ी जीत

उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जाए. उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार और उनके समर्थकों से मतदान केंद्र के आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र अपने साथ जरूर लाएं. इनके अभाव में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अनुमत 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं.

जयपुर. प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए दूसरे चरण का मतदान शनिवार 23 अक्टूबर को होगा. दोनों जिलों में दूसरे चरण के लिए शनिवार को 8 पंचायत समितियों के 172 वार्डों और उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान होगा. दूसरे चरण में 9 लाख से ज्यादा मतदाता सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों के साथ सुरक्षित मतदान करवाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. उन्होंने सभी मतदाताओं से कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ बिना किसी प्रलोभन, लालच और दबाव के भयमुक्त मतदान करने की अपील की है.

पढ़ें. जब तक सड़क नहीं तब तक वोट नहीं, सरमथुरा पंचायत समिति के इस गांव के मतदाता करेंगे चुनाव बहिष्कार, घरों पर लगाए पोस्टर

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में दोनों जिलों को मिलाकर कुल 9 लाख 73 हजार 4 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. जिसमें से 5 लाख 22 हजार 743 पुरुष, 4 लाख 50 हजार 257 महिलाएं और 4 अन्य मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए 1312 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. दूसरे चरण में 8 पंचायत समितियों के 172 वार्डों और उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान होगा. इसमें पंचायत समितियों सदस्यों के लिए 661 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे.

मेहरा ने बताया कि अलवर और धौलपुर जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 3 चरणों में चुनाव करवाए जा रहे हैं. तीसरे चरण के लिए 26 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा, तीनों चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी. मेहरा ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वें घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं. मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सेनेटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर और उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें.

पढ़ें. अलवर: भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा का दावा, पंचायत चुनाव में मिलेगी बड़ी जीत

उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जाए. उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार और उनके समर्थकों से मतदान केंद्र के आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र अपने साथ जरूर लाएं. इनके अभाव में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अनुमत 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.