ETV Bharat / city

Big News: राजनीतिक नियुक्तियों की दूसरी लिस्ट में पायलट कैंप के कई नेताओं के नाम शामिल...फिर भी नाखुश, दो नेताओं ने छोड़े पद - Jaipur latest news

दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद प्रदेश लौटे सीएम गहलोत ने राजनीतिक नियुक्तियों की दूसरी लिस्ट जारी (Second list of political appointments released) कर दी है. इसके सचिन पायलट गुट की छाप भी दिखाई दे रही है लेकिन कई नेता इस लिस्ट से नाराज हैं. लिस्ट में कुछ ऐसे नेताओं के नाम भी हैं जिन्हें उनकी वरिष्ठता के अनुरूप नियुक्ति नहीं मिली है. ऐसे में वे पद लेने से मना कर सकते हैं. दो नेताओं ने तो सोशल मीडिया पर पद लेने से मना कर भी दिया है.

Second list of political appointments released
राजनीतिक नियुक्तियों की दूसरी लिस्ट जारी
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 10:03 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 11:27 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोनिया गांधी के साथ रविवार को दिल्ली में हुई मुलाकात का असर आज साफ तौर पर प्रदेश में नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजनीतिक नियुक्तियों की दूसरी लिस्ट जारी (Second list of political appointments released) कर दी है.

आज जारी की गई बोर्ड, आयोग और निगमों के 7 अध्यक्ष और 3 उपाध्यक्षों की लिस्ट में से 3 नेता सचिन पायलट कैम्प के हैं. जबकि 67 मेंबर में से भी आधे से ज्यादा नेता सचिन पायलट कैंप के ही हैं, लेकिन उन्हें जो पद दिए गए हैं वे भी उनकी गरिमा के विपरीत हैं.

पढ़ें. Rajasthan Political Appointments : मेवाराम जैन ने संभाला गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का पदभार, कहा- ज्यादा से ज्यादा गायों को बचाने का करेंगे प्रयास

'खेल' यह है कि जारी की गई लिस्ट में सचिन पायलट कैंप के उन नेताओं को विभिन्न बोर्डों और निगमों में सदस्य बनाया गया है, जो किसी बोर्ड, आयोग या निगम के अध्यक्ष जैसे बड़े पदों की उम्मीद में बैठे थे. ऐसे में कई नेताओं के पद छोड़ने के आसार नजर आ रहे हैं. दो नेताओं ने तो सोशल मीडिया के जरिए पद ग्रहण करने से इनकार भी कर दिया है.

पायलट कैम्प के इन नेताओं ने जताई नाराजगीः पायलट कैंप के नेता राजेश चौधरी (मेंबर 20 सूत्री कार्यक्रम सदस्य) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर पद लेने से इनकार कर दिया. यह पहले राजस्थान कांग्रेस के सचिव रह चुके हैं. वहीं ज्योति खंडेलवाल भी व्यापार कल्याण बोर्ड की सदस्य बनाए जाने से नाराज हैं. साथ ही अभिमन्यु पूनिया को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है, लेकिन इससे वे नाखुश हैं.

पढ़ें. Rajasthan Political Appointments : अपनों पर अनुकंपा, लेकिन पायलट कैंप के ये विधायक अब भी खाली हाथ...

इसके अलावा करण सिंह उचियारड़ा को राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण का सदस्य बनाया गया है, इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है. जबकि सुशील आसोपा को बंजर भूमि एवं चारा का विकास बोर्ड का सदस्य बनाया है. ऐसे में इन्होंने ट्वीट कर पद लेने से मना कर दिया है.

पायलट कैम्प के बने 3 में से 2 अध्यक्षः आज जारी हुई 3 बोर्ड अध्यक्षों की लिस्ट में से दो विधायक सचिन पायलट कैंप के विधायक हैं. पायलट कैंप के विधायक सुरेश मोदी को राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड और गजराज खटाना को भवन एवं अन्य संनिर्माण राज्य स्तरीय सलाहकार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं डॉक्टर अर्चना शर्मा को राजस्थान समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष बनाया गया है.

पढ़ें. सीताराम लांबा ने संभाला राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष का पदभार, बजट पर बोले खाचरियावास और चांदना...

ये बने उपाध्यक्ष

  • मीनाक्षी चंद्रावत, उपाध्यक्ष, राजस्थान समाज कल्याण बोर्ड, पूर्व विधायक गहलोत कैम्प
  • सुचित्रा आर्य, उपाध्यक्ष राजस्थान, स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड गहलोत कैम्प
  • दर्शन सिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष, राजस्थान पिछड़ा वर्ग वित्त एवं कौशल आयोग
  • अवधेश दिवाकर बैरवा- उपाध्यक्ष राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त विकास आयोग

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोनिया गांधी के साथ रविवार को दिल्ली में हुई मुलाकात का असर आज साफ तौर पर प्रदेश में नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजनीतिक नियुक्तियों की दूसरी लिस्ट जारी (Second list of political appointments released) कर दी है.

आज जारी की गई बोर्ड, आयोग और निगमों के 7 अध्यक्ष और 3 उपाध्यक्षों की लिस्ट में से 3 नेता सचिन पायलट कैम्प के हैं. जबकि 67 मेंबर में से भी आधे से ज्यादा नेता सचिन पायलट कैंप के ही हैं, लेकिन उन्हें जो पद दिए गए हैं वे भी उनकी गरिमा के विपरीत हैं.

पढ़ें. Rajasthan Political Appointments : मेवाराम जैन ने संभाला गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का पदभार, कहा- ज्यादा से ज्यादा गायों को बचाने का करेंगे प्रयास

'खेल' यह है कि जारी की गई लिस्ट में सचिन पायलट कैंप के उन नेताओं को विभिन्न बोर्डों और निगमों में सदस्य बनाया गया है, जो किसी बोर्ड, आयोग या निगम के अध्यक्ष जैसे बड़े पदों की उम्मीद में बैठे थे. ऐसे में कई नेताओं के पद छोड़ने के आसार नजर आ रहे हैं. दो नेताओं ने तो सोशल मीडिया के जरिए पद ग्रहण करने से इनकार भी कर दिया है.

पायलट कैम्प के इन नेताओं ने जताई नाराजगीः पायलट कैंप के नेता राजेश चौधरी (मेंबर 20 सूत्री कार्यक्रम सदस्य) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर पद लेने से इनकार कर दिया. यह पहले राजस्थान कांग्रेस के सचिव रह चुके हैं. वहीं ज्योति खंडेलवाल भी व्यापार कल्याण बोर्ड की सदस्य बनाए जाने से नाराज हैं. साथ ही अभिमन्यु पूनिया को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है, लेकिन इससे वे नाखुश हैं.

पढ़ें. Rajasthan Political Appointments : अपनों पर अनुकंपा, लेकिन पायलट कैंप के ये विधायक अब भी खाली हाथ...

इसके अलावा करण सिंह उचियारड़ा को राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण का सदस्य बनाया गया है, इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है. जबकि सुशील आसोपा को बंजर भूमि एवं चारा का विकास बोर्ड का सदस्य बनाया है. ऐसे में इन्होंने ट्वीट कर पद लेने से मना कर दिया है.

पायलट कैम्प के बने 3 में से 2 अध्यक्षः आज जारी हुई 3 बोर्ड अध्यक्षों की लिस्ट में से दो विधायक सचिन पायलट कैंप के विधायक हैं. पायलट कैंप के विधायक सुरेश मोदी को राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड और गजराज खटाना को भवन एवं अन्य संनिर्माण राज्य स्तरीय सलाहकार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं डॉक्टर अर्चना शर्मा को राजस्थान समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष बनाया गया है.

पढ़ें. सीताराम लांबा ने संभाला राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष का पदभार, बजट पर बोले खाचरियावास और चांदना...

ये बने उपाध्यक्ष

  • मीनाक्षी चंद्रावत, उपाध्यक्ष, राजस्थान समाज कल्याण बोर्ड, पूर्व विधायक गहलोत कैम्प
  • सुचित्रा आर्य, उपाध्यक्ष राजस्थान, स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड गहलोत कैम्प
  • दर्शन सिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष, राजस्थान पिछड़ा वर्ग वित्त एवं कौशल आयोग
  • अवधेश दिवाकर बैरवा- उपाध्यक्ष राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त विकास आयोग
Last Updated : Feb 28, 2022, 11:27 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.