जयपुर. राजधानी में दूसरा एयरपोर्ट नहीं बनेगा. पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार ने टोंक रोड पर शिवदासपुरा बाड़ा पदमपुरा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया था, लेकिन नगरीय विकास विभाग ने जेडीए को पत्र लिखकर प्रस्तावित एयरपोर्ट योजना को निरस्त करने और इसके लिए भूमि अवाप्त नहीं करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि तर्क नागरिक उड्यन मंत्रालय से अनुमति नहीं मिलने का दिया जा रहा है.
राजधानी में बीते 15 सालों से दूसरा एयरपोर्ट बनाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कोई भी सरकार इस प्रयास में सफल नहीं हो पाई है. जयपुर में सांगानेर हवाई अड्डे के पास घनी आबादी के कारण वर्तमान एयरपोर्ट का विस्तार करने में दिक्कत आने और उड़ानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दूसरे एयरपोर्ट की योजना बनाई गई थी. जेडीए ने सितंबर 2005 में सर्वे का काम पूरा कर राज्य सरकार को रिपोर्ट भी भेजी थी, लेकिन अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए जमीन अवाप्त नहीं करने का आदेश जारी किया है.
नगरीय विकास विभाग ने जेडीए को पत्र लिखकर प्रस्तावित एयरपोर्ट योजना को निरस्त करने और इसके लिए भूमि अवाप्त नहीं करने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि नागरिक उड्यन मंत्रालय इसकी अनुमति नहीं दे रहा. इसके पीछे 150 किलोमीटर के दायरे में पहले से ही एक एयरपोर्ट होना बताया जा रहा है. ग्रीन फील्ड एरिया एयरपोर्ट के लिए 20 गांव में 2094 हेक्टेयर भूमि अवाप्त होनी थी.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस काम करने में विश्वास रखती है और भाजपा नौटंकी करने में: प्रमोद जैन भाया
ग्रीन फील्ड एरिया से जुड़ी प्रक्रिया के लिए जेडीए को बतौर नोडल एजेंसी के रूप में जिम्मेदारी दी गई थी. इसमें आने वाली परेशानी को दूर करने के लिए नगरीय विकास विभाग को काम करना था. अवाप्ति का प्रस्ताव जेडीए की तरफ से गया था, ऐसे में अवाप्ति का मुआवजा राशि भी जेडीए को ही जमा करानी थी, लेकिन 6 हजार करोड़ रुपए जेडीए के लिए संभव नहीं था. इसके बाद ये मामला मुख्य सचिव तक पहुंचा था.