जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. जयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है और लगातार इसमें बढ़ोतरी देखी जा रही है. लोगों का जागरूक नहीं होना, इसका सबसे बडा कारण है. लोग कोविड को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं, इसे देखते हुए अब स्काउट्स के स्वयंसेवक जयपुर शहर में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कोरोना से बचाव का संदेश देंगे. जयपुर कलेक्ट्रेट से स्काउटस की एक रैली को रवाना किया गया. जिला कलेक्ट्रेट से सोमवार को निकाली गई इस रैली को अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर बीरबल सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.
राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड के स्वयंसेवक विद्यार्थी शहर में भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे मजदूर चौखटी, सब्जी मंडियों, व्यस्त बाजारों, प्रमुख चैराहों पर कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने को लेकर माइक के जरिए आमजन से समझाइश करेंगे. मास्क एवं उचित दूरी के नियम की अनिवार्यता से पालना के लिए प्रदेश और जिले में जारी कोविड के खिलाफ जन आंदोलन के तहत सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट से ई-रिक्शाा में ये स्वयंसेवक शहर के विभिन्न इलाकों में रवाना हुए.
पढ़ें- राजस्थान : त्योहारी सीजन में Lockdown लगेगा या नहीं, मंत्री रघु शर्मा ने साफ कर दिया है...
ई-रिलशा में ये स्वयंसेवक राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड मंडल मुख्यालय जयपुर से चांदपोल, छोटी चौपड़, त्रिपालिया गेट, बड़ी चौपड़, सांगानेरी गेट, अल्बर्ट हाॅल, स्टैच्यू सर्किल, गवर्नमेंट हाॅस्टल, शिव मार्ग होते हुए पुनः स्काउट एवं गाइड मुख्यालय पहुंचे. इस पूरे रास्ते में आम जन को कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में सचेत किया गया. स्काउट्स के स्वयंसेवक विद्यार्थी प्रतिदिन शहर के विभिन्न इलाकों में इसी प्रकार भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कोविड को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे.