ETV Bharat / city

जयपुर: मार्च से बंद पड़े हैं स्कूल-कॉलेज, खुलने की तारीख तय नहीं

जयपुर में कोरोना काल में स्कूल और कॉलेज 14 मार्च से बंद हैं. स्कूल कब खुलेंगे इस सवाल का अभी किसी के पास भी कोई ठोस जवाब नहीं है. हालांकि, कुछ चर्चाएं चल रही हैं जिनमें नए साल में 4 जनवरी से स्कूल खोलने की बात कही जा रही है.

बंद पड़े स्कूल और कॉलेज, no date of opening
कोरोना काल में बंद पड़े स्कूल और कॉलेज
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 11:09 PM IST

जयपुर. कोरोना काल में स्कूल और कॉलेज 14 मार्च से बंद हैं. स्कूल कब खुलेंगे इस सवाल का अभी किसी के पास भी कोई ठोस जवाब नहीं है. हालांकि, कुछ चर्चाएं चल रही हैं जिनमें नए साल में 4 जनवरी से स्कूल खोलने की बात कही जा रही है. इनमें यह भी बताया जा रहा है कि कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए तीन घंटे के लिए स्कूल खोले जा सकते हैं. जबकि पहली से पांचवीं कक्षा तक के लिए ट्रायल के आधार पर स्कूल खोलने की बात कही जा रही है. कहा यह भी जा रहा है कि इस मुद्दे पर सरकार ने अभिभावकों और स्कूल संचालकों से भी सलाह ली है.

यह भी पढ़े: चूरू: चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, 2 साल के मासूम की जलकर मौत

शिक्षक संघ, अभिभावक संघ और निजी स्कूल संचालकों से का कहना है कि न तो सरकार और न ही शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक इस संबंध में उनसे कोई चर्चा की है. राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग का कहना है कि स्कूल खोलने का फैसला मुख्यमंत्री के स्तर पर होना है. लेकिन अभी तक सरकार या शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक संघ (शेखावत) से इस संबंध में कोई चर्चा नहीं की गई है.

यह भी पढ़े: 90 साल की बुजुर्ग महिला से लूटे चांदी के कड़े, फिर कर दी हत्या...पुलिस ने दो संदिग्धों को उठाया

संतुक्त अभिभावक संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन का भी यही कहना है कि स्कूल खोलने को लेकर अभी उनके संगठन से सरकार या विभाग ने कोई चर्चा नहीं की है. बता दें कि एक दो राज्यों ने स्कूल खोलने का फैसला लिया था. लेकिन बाद में कोरोना संक्रमण के बढ़े मामलों के बाद उन्हें बैकफुट पर आना पड़ा था. ऐसे में स्कूल कब खुलेंगे. इस सवाल का फिलहाल किसी के पास भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं है. हालांकि, इस संबंध में मुख्यमंत्री के स्तर पर फैसला होना है कि आखिरकार 14 मार्च से बंद स्कूल कब खुलेंगे.

जयपुर. कोरोना काल में स्कूल और कॉलेज 14 मार्च से बंद हैं. स्कूल कब खुलेंगे इस सवाल का अभी किसी के पास भी कोई ठोस जवाब नहीं है. हालांकि, कुछ चर्चाएं चल रही हैं जिनमें नए साल में 4 जनवरी से स्कूल खोलने की बात कही जा रही है. इनमें यह भी बताया जा रहा है कि कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए तीन घंटे के लिए स्कूल खोले जा सकते हैं. जबकि पहली से पांचवीं कक्षा तक के लिए ट्रायल के आधार पर स्कूल खोलने की बात कही जा रही है. कहा यह भी जा रहा है कि इस मुद्दे पर सरकार ने अभिभावकों और स्कूल संचालकों से भी सलाह ली है.

यह भी पढ़े: चूरू: चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, 2 साल के मासूम की जलकर मौत

शिक्षक संघ, अभिभावक संघ और निजी स्कूल संचालकों से का कहना है कि न तो सरकार और न ही शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक इस संबंध में उनसे कोई चर्चा की है. राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग का कहना है कि स्कूल खोलने का फैसला मुख्यमंत्री के स्तर पर होना है. लेकिन अभी तक सरकार या शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक संघ (शेखावत) से इस संबंध में कोई चर्चा नहीं की गई है.

यह भी पढ़े: 90 साल की बुजुर्ग महिला से लूटे चांदी के कड़े, फिर कर दी हत्या...पुलिस ने दो संदिग्धों को उठाया

संतुक्त अभिभावक संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन का भी यही कहना है कि स्कूल खोलने को लेकर अभी उनके संगठन से सरकार या विभाग ने कोई चर्चा नहीं की है. बता दें कि एक दो राज्यों ने स्कूल खोलने का फैसला लिया था. लेकिन बाद में कोरोना संक्रमण के बढ़े मामलों के बाद उन्हें बैकफुट पर आना पड़ा था. ऐसे में स्कूल कब खुलेंगे. इस सवाल का फिलहाल किसी के पास भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं है. हालांकि, इस संबंध में मुख्यमंत्री के स्तर पर फैसला होना है कि आखिरकार 14 मार्च से बंद स्कूल कब खुलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.