ETV Bharat / city

कोरोना काल की फीस नहीं जमा हुई तो रोका तीसरी कक्षा के बच्चे का परिणाम, बाल अधिकार संरक्षण आयोग से की शिकायत

कोरोना काल की फीस जमा नहीं होने पर एक निजी स्कूल की ओर से तीसरी कक्षा के बच्चे का परिणाम रोकने का मामला सामने आया है. संयुक्त अभिभावक संघ की शिकायत पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शिक्षा विभाग से सात दिन में इस मामले की रिपोर्ट मांगी है.

संयुक्त अभिभावक संघ,rajasthan news
कोरोना काल में फीस जमा नहीं करने पर स्कूल ने रोका बच्चे का परिणाम
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 3:14 PM IST

जयपुर. कोरोना काल में निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूली को लेकर अभिभावकों और स्कूल संचालकों के बीच विवाद फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है. अब राजधानी जयपुर की एक और स्कूल पर बिना ऑनलाइन क्लास लिए ही अभिभावकों पर फीस जमा करवाने के लिए दबाव बनाने और टीसी काटने की धमकी देने के आरोप लगे हैं.

कोरोना काल में फीस जमा नहीं करने पर स्कूल ने रोका बच्चे का परिणाम

मानसरोवर स्थित सेंट एंसलम स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के अभिभावकों का आरोप है कि उनका बच्चा सेंट एंसलम स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है. अब तक एक दिन भी ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ाई उनके बच्चे को नहीं करवाई गई है. उसके बावजूद प्रतिदिन फीस को लेकर दबाव बनाया जा रहा है और फीस जमा नहीं करवाने पर टीसी काटने की धमकी दी जा रही है. जबकि अभी तक उनके बच्चे का तीसरी कक्षा का परिणाम भी जारी नहीं किया गया है.

पढ़ें- अब युवा वर्ग को लगाई जा सकेगी 45+ श्रेणी की वैक्सीन, चिकित्सा विभाग ने जारी किए निर्देश

संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल का कहना है कि उनके हेल्पलाइन नंबर पर पीड़ित अभिभावक ने शिकायत दी है. इसके आधार पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग को शिकायत दी गई है. इसके साथ ही शिक्षा राज्य मंत्री, जिला शिक्षा अधिकारी को भी इस संबंध में शिकायत की गई है.उनका कहना है कि इस शिकायत पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शिक्षा विभाग से सात दिन ने रिपोर्ट मांगी है. इसी तरह संयुक्त अभिभावक संघ के पास मयूरा स्कूल की भी शिकायत पीड़ित अभिभावकों ने की है. उसे लेकर भी बाल अधिकार संरक्षण आयोग को पत्र लिखा गया है.

जयपुर. कोरोना काल में निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूली को लेकर अभिभावकों और स्कूल संचालकों के बीच विवाद फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है. अब राजधानी जयपुर की एक और स्कूल पर बिना ऑनलाइन क्लास लिए ही अभिभावकों पर फीस जमा करवाने के लिए दबाव बनाने और टीसी काटने की धमकी देने के आरोप लगे हैं.

कोरोना काल में फीस जमा नहीं करने पर स्कूल ने रोका बच्चे का परिणाम

मानसरोवर स्थित सेंट एंसलम स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के अभिभावकों का आरोप है कि उनका बच्चा सेंट एंसलम स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है. अब तक एक दिन भी ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ाई उनके बच्चे को नहीं करवाई गई है. उसके बावजूद प्रतिदिन फीस को लेकर दबाव बनाया जा रहा है और फीस जमा नहीं करवाने पर टीसी काटने की धमकी दी जा रही है. जबकि अभी तक उनके बच्चे का तीसरी कक्षा का परिणाम भी जारी नहीं किया गया है.

पढ़ें- अब युवा वर्ग को लगाई जा सकेगी 45+ श्रेणी की वैक्सीन, चिकित्सा विभाग ने जारी किए निर्देश

संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल का कहना है कि उनके हेल्पलाइन नंबर पर पीड़ित अभिभावक ने शिकायत दी है. इसके आधार पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग को शिकायत दी गई है. इसके साथ ही शिक्षा राज्य मंत्री, जिला शिक्षा अधिकारी को भी इस संबंध में शिकायत की गई है.उनका कहना है कि इस शिकायत पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शिक्षा विभाग से सात दिन ने रिपोर्ट मांगी है. इसी तरह संयुक्त अभिभावक संघ के पास मयूरा स्कूल की भी शिकायत पीड़ित अभिभावकों ने की है. उसे लेकर भी बाल अधिकार संरक्षण आयोग को पत्र लिखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.