जयपुर. राजस्थान सरकार ने आज गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में स्कूल खोलने को लेकर अहम फैसला लिया है. इसके अनुसार 2 अगस्त से स्कूल खोले जाएंगे. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि आज कैबिनेट और राज्य मंत्रिपरिषद की जो बैठक हुई है उसमें शिक्षा विभाग से जुड़े दो अहम फैसले लिए गए हैं. इसके अनुसार राज्य में स्कूल 2 अगस्त से खोले जाएंगे जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग और गृह विभाग से चर्चा कर शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही गाइड लाइन जारी की जाएगी.
दूसरा जो निर्णय हुआ है वह बहुत ही महत्वपूर्ण है. बजट में मुख्यमंत्री द्वारा कंप्यूटर शिक्षक का कैडर बनाकर कंप्यूटर शिक्षक की भर्ती करेंगे. चूंकि शिक्षक शब्द आते ही हमारा जो कानून है, उसके अनुसार कंप्यूटर अनुदेशक का कैडर बनाया गया था. उस कैडर में संविदा के आधार पर भर्ती की योजना थी. यह भर्ती नियमित तौर पर करवाने की अनुमति वित्त विभाग से प्राप्त कर ली गई है, लेकिन कुछ अभ्यर्थी शंका में थे कि संविदा पर लेने के बाद में उनको स्थायी नहीं किया जाएगा.
इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए हम कृत संकल्पित हैं. इसी संबंध में विभिन्न अटकी हुई भर्तियों को भी पूरा करवाया है. जबकि नई भर्तियां भी निकाली हैं. इसलिए कंप्यूटर अनुदेशक को भी नियमित रूप से भर्ती करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी. डोटासरा ने इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार भी जताया है.