ETV Bharat / city

जयपुर: शीतकालीन अवकाश पर सरकार के आदेशों को जिला कलेक्टरों ने बदला, आगामी आदेश तक बंद रहेंगे 1 से 8 तक के स्कूल

author img

By

Published : Dec 31, 2019, 9:12 PM IST

प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही स्कूलों में होने वाले शीतकालीन अवकाशों को 31 दिसंबर तक कर दिया था. लेकिन हाड़ कपाने वाली ठंड को देखते हुए कई जिलों के कलेक्टरों ने इस आदेशों को बदल दिया है और कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का स्कूल आगामी आदेशों तक बंद कर दिया है.

शीतकालीन अवकाश,  winter vacation
शीतकालीन अवकाश

जयपुर. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने आते ही स्कूलों में शीतकालीन अवकाशों को 31 दिसंबर तक कर दिया था. लेकिन लगभग सभी जिलों के कलेक्टर ने हाड़ कपाने वाली ठंड को देखते हुए आदेशों को बदल दिया है. लगभग सभी जिलों के कलेक्टर ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के स्कूल को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया है.

ठंड के चलते आगामी आदेश तक बंद रहेंगे 1 से 8 तक से स्कूल

हालांकि, कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की कक्षाएं 9 बजे से शुरू होगी. वर्तमान सरकार ने आनन फानन में पूर्व बीजेपी सरकार के आदेशों को तो बदल दिया. लेकिन ये नहीं सोचा कि दिसंबर माह के अंत और जनवरी में अक्सर कड़ाके की ठंड पड़ती है.

पढ़ें- 70 अधिकारियों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा, आज जारी होगी वरिष्ठता सूची

बता दें कि पूर्व बीजेपी सरकार के समय शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 7 जनवरी तक होता था. लेकिन कांग्रेस सरकार ने आते ही शीतकालीन अवकाश को 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कर दिया. इस निर्णय पर शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार ने सभी कलेक्टर को अधिकृत किया हुआ है कि चाहे तेज गर्मी हो या फिर तेज सर्दी, वो अपने स्तर पर स्कूलों के समय मे बदलाव कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने निरोगी राजस्थान की शुरुवात की है और विभाग भी चाहता है कि बच्चें निरोगी रहे इसलिए सभी जिला कलेक्टरों को भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए निर्णय लेने का निर्देश दिया हुआ है. वहीं, कड़ाके की ठंड को देखते हुए जयपुर, जैसलमेर, करौली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू सहित कई जिलों के कलेक्टर ने आगामी आदेशों तक छुट्टी घोषित की है.

जयपुर. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने आते ही स्कूलों में शीतकालीन अवकाशों को 31 दिसंबर तक कर दिया था. लेकिन लगभग सभी जिलों के कलेक्टर ने हाड़ कपाने वाली ठंड को देखते हुए आदेशों को बदल दिया है. लगभग सभी जिलों के कलेक्टर ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के स्कूल को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया है.

ठंड के चलते आगामी आदेश तक बंद रहेंगे 1 से 8 तक से स्कूल

हालांकि, कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की कक्षाएं 9 बजे से शुरू होगी. वर्तमान सरकार ने आनन फानन में पूर्व बीजेपी सरकार के आदेशों को तो बदल दिया. लेकिन ये नहीं सोचा कि दिसंबर माह के अंत और जनवरी में अक्सर कड़ाके की ठंड पड़ती है.

पढ़ें- 70 अधिकारियों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा, आज जारी होगी वरिष्ठता सूची

बता दें कि पूर्व बीजेपी सरकार के समय शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 7 जनवरी तक होता था. लेकिन कांग्रेस सरकार ने आते ही शीतकालीन अवकाश को 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कर दिया. इस निर्णय पर शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार ने सभी कलेक्टर को अधिकृत किया हुआ है कि चाहे तेज गर्मी हो या फिर तेज सर्दी, वो अपने स्तर पर स्कूलों के समय मे बदलाव कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने निरोगी राजस्थान की शुरुवात की है और विभाग भी चाहता है कि बच्चें निरोगी रहे इसलिए सभी जिला कलेक्टरों को भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए निर्णय लेने का निर्देश दिया हुआ है. वहीं, कड़ाके की ठंड को देखते हुए जयपुर, जैसलमेर, करौली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू सहित कई जिलों के कलेक्टर ने आगामी आदेशों तक छुट्टी घोषित की है.

Intro:जयपुर- प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने आते ही स्कूलों में शीतकालीन अवकाशों को 31 दिसम्बर तक कर दिया था। लेकिन लगभग सभी जिलों के कलेक्टर ने हाड़ कपाने वाली ठंड को देखते हुए आदेशों को बदल दिया है। लगभग सभी जिलों के कलेक्टर ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का अवकाश आगामी आदेशों तक बड़ा दिया है। हालांकि कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की कक्षाएं वही 9 बजे से शुरू होगी। वर्तमान सरकार ने आनन फानन में पूर्व बीजेपी सरकार के आदेशों को तो बदल दिया लेकिन ये नहीं सोचा कि दिसंबर माह के अंत और जनवरी में अक्सर कड़ाके की ठंड पड़ती है। आपको बता दे, पूर्व बीजेपी सरकार के समय शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 7 जनवरी तक होता था। लेकिन कांग्रेस की सरकार ने आते ही शीतकालीन अवकाश को 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कर दिया।

इस निर्णय पर शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार ने सभी कलेक्टर को अधिकृत किया हुआ है कि चाहे तेज गर्मी हो या फिर तेज सर्दी, वो अपने स्तर पर स्कूलों के समय मे बदलाव कर सकते है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने निरोगी राजस्थान की शुरुवात की और विभाग भी चाहता है कि बच्चें निरोगी रहे इसलिए सभी जिला कलेक्टर को भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए निर्णय लेने का निर्देश दिया हुआ है।


Body:कड़ाके की ठंड को देखते हुए जयपुर, जैसलमेर, करौली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू सहित कई जिलो के कलेक्टर ने आगामी आदेशों तक छुट्टी को घोषित की है।

बाईट- गोविंद सिंह डोटासरा, शिक्षा राज्य मंत्री


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.