जयपुर. संविधान हिंदुस्तान का मूल ग्रंथ है क्योंकि इसी ग्रंथ से हिंदुस्तान चलता है या कहना है राज्यपाल कलराज मिश्र का. सोमवार को राजभवन में कश्मीर से आए बच्चों से मुलाकात के दौरान कलराज मिश्र ने यह बात कही.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा आयोजित भारत भ्रमण कार्यक्रम के तहत राजस्थान दौरे पर आए कश्मीर के बच्चे राज्यपाल से मिलने से पहले जयपुर के ऐतिहासिक स्थल हवामहल, नाहरगढ़, आमेर, जलमहल, घूमकर आए.
पढ़ेंः #Corona : 20 दिन तक घरों में कैद रखा, खाने पीने-तक के पड़ गए थे लाले: चीन से लौटी MBBS छात्रा
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने बच्चों से कहा कि खूब मेहनत करो और आगे बढ़ो. साथ ही यह भी कहा कि किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए दृढ़ निश्चय करो ताकि सफलता तुम्हें अवश्य मिले. बच्चों से हुई इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस के उपमहानिरीक्षक आरसी मीणा भी मौजूद रहे.
सोमवार को ही राज्यपाल कलराज मिश्र से राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के दल में शामिल सदस्य में मिले. ये दल राजस्थान में सामाजिक राजनीतिक स्थिति का आंकलन करने के लिए अध्ययन और भ्रमण कर रहा है. राज्यपाल ने इस दल में शामिल सदस्यों से कहा कि राज्य में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं पर काम चल रहा है.
पढ़ेंः हाईटेंशन लाइन से होने वाले हादसों में कमी लाई जाएगी : ऊर्जा मंत्री
खासतौर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम से महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिली है. वहीं स्कूल चलो अभियान भी प्रदेश में सफलतापूर्वक चल रहा है. राज्यपाल से मिलने वाले इस दल में ब्रिगेडियर संजीव रोहिल्ला, ब्रिगेडियर इंद्रजीत सिंह, ब्रिगेडियर हरिहर और एल एस लीडर सहित कई विशिष्ट जन शामिल थे.