ETV Bharat / city

निजी अस्पतालों में ILI लक्षण वाले मरीजों के सैंपल लेने के लिए प्रक्रिया निर्धारित करें : CM गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए अधिक से अधिक जांचें की जाएं. जांच समय पर होने से संक्रमण का फैलाव रोकने में आसानी होती है और रोगी को समय रहते उपचार मिल जाता है. निजी अस्पतालों में भी सर्दी, खांसी और जुखाम (आईएलआई) जैसे लक्षणों वाले मरीजों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर सरकारी जांच लैब में भेजे जा सकें, इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया निर्धारित की जाए. साथ ही मेडिकल स्टोर संचालक भी दवा लेने आए आईएलआई लक्षणों वाले व्यक्ति को कोरोना जांच कराने के लिए प्रेरित करें.

आईएलआई लक्षण वाले कोरोना मरीज, सैंपल लेने के लिए प्रक्रिया निर्धारित करें, जयपुर की लेटेस्ट न्यूज, राजस्थान की लेटेस्ट न्यूज, jaipur latest news, rajasthan latest news, cm ashok gehlot, Set procedure for sampling, Gehlot reviews meeting,  Corona patients with ILI symptoms
कोरोना को लेकर सीएम गहलोत की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 12:29 AM IST

जयपुर. प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोविड- 19 की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ऐसा देखा गया है कि अस्पतालों के कोविड आईसीयू में भर्ती 70 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना लक्षणों को नजरअंदाज किया और देरी से अस्पताल पहुंचे. ऐसे में हमारा प्रयास है कि राज्य में अधिक से अधिक जांचें कर संक्रमित व्यक्ति का सही समय पर पता लगाया जाए. ताकि अन्य लोग संक्रमित होने से बच सकें. उन्होंने मोबाइल वैन के माध्यम से भी सैंपल एकत्र करने के निर्देश दिए, ताकि दूरदराज के क्षेत्रों में आईएलआई लक्षण वाले मरीजों की जांच समय पर हो सके.

सीएम गहलोत ने कहा कि अस्पताल प्रशासन भर्ती मरीजों को कोविड उपचार और हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना से संबंधित गाइडलाइन का पम्पलेट उपलब्ध कराएं, ताकि बीमारी से लड़ने के लिए वे बेहतर ढंग से तैयार हो सकें. साथ ही डिस्चार्ज होने वाले मरीजों को पोस्ट कोविड सावधाानियों से संबंधित जानकारी वाला पम्पलेट उपलब्ध कराएं. अस्पताल प्रशासन यह भी सुनिश्चित करे कि परिजन उचित दूरी और समस्त सावधानियों के साथ अस्पताल में भर्ती कोविड मरीज से मिलें. गहलोत ने कहा कि पिछले दिनों संक्रमण रोकने के लिए कुछ जिलों में लगाए गए रात्रि कालीन कर्फ्यू और विवाह समारोह में 100 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रभावी रोक से सकारात्मक परिणाम आए हैं. ऐसे में अब सैंपलिंग बढ़ाने के बावजूद पॉजिटिव केस की संख्या फिर घटने लगी है.

यह भी पढ़ें: यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

राज्य सरकार के फैसलों की पालना आमजन ने स्वप्रेरणा से की है, यह अच्छा संकेत है. आगे भी प्रयास रहेगा कि सोशल डिस्टेसिंग और मास्क पहनने सहित अन्य हेल्थ प्रोटोकॉल की प्रभावी पालना हो. इसके लिए लोगों को लगातार जागरूक करते रहने की आवश्यकता है. उन्होंने जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के समन्वय से ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रभावी ढंग से जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए.

समीक्षा बैठक में क्या कहा इन्होंने...

  • शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि नाइट कर्फ्यू, विवाह और अन्य आयोजनों में आगन्तुकों की संख्या सीमित करने तथा मास्क की अनिवार्यता लागू करने जैसे फैसलों का सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है. त्योहारी सीजन में भीड़-भाड़ के कारण तेजी से बढ़े कोरोना पॉजिटिव केस अब फिर से घटने लगे हैं.
  • 24 नवंबर को 3,314 पॉजिटिव केस थे, जो घटकर 28 नवंबर को 2,765 रह गए हैं. साथ ही, निजी अस्पतालों में डे-केयर सुविधा के लिए गाइडलाइन और दरों का निर्धारण कर दिया है. उन्होंने वैक्सीन के भंडारण और परिवहन के लिए की जा रही तैयारियों की भी जानकारी दी.
  • राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार ने बताया कि विभिन्न देशों में कोविड- 19 के उपचार और रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के अध्ययन से पता चलता है कि प्रदेश में कोरोना के लिए तैयार किया गया इन्फ्रास्ट्रक्चर और ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल काफी अच्छा है.
  • सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी ने बताया कि पोस्ट कोविड मरीज अब जागरूक हो रहे हैं. करीब 20 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं, जिन्होंने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के कुछ दिन बाद फिर से सीटी स्कैन कराया. ताकि उन्हें फेफड़ों में इन्फेक्शन के बारे में सही स्थिति पता चल सके.
  • विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए टेस्टिंग बढ़ाना जरूरी है. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संक्रमण रोकने के लिए पिछले कुछ दिनों में उठाए गए कदमों की सराहना की.

यह भी पढ़ें: किसानों की तरफ से NDA के खिलाफ मोर्चा खोलने को RLP तैयार : बेनीवाल

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी वीसी से जुड़े. बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर, चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, शासन सचिव गृह एनएल मीणा, स्वायत्त शासन निदेशक दीपक नन्दी और सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

जयपुर. प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोविड- 19 की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ऐसा देखा गया है कि अस्पतालों के कोविड आईसीयू में भर्ती 70 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना लक्षणों को नजरअंदाज किया और देरी से अस्पताल पहुंचे. ऐसे में हमारा प्रयास है कि राज्य में अधिक से अधिक जांचें कर संक्रमित व्यक्ति का सही समय पर पता लगाया जाए. ताकि अन्य लोग संक्रमित होने से बच सकें. उन्होंने मोबाइल वैन के माध्यम से भी सैंपल एकत्र करने के निर्देश दिए, ताकि दूरदराज के क्षेत्रों में आईएलआई लक्षण वाले मरीजों की जांच समय पर हो सके.

सीएम गहलोत ने कहा कि अस्पताल प्रशासन भर्ती मरीजों को कोविड उपचार और हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना से संबंधित गाइडलाइन का पम्पलेट उपलब्ध कराएं, ताकि बीमारी से लड़ने के लिए वे बेहतर ढंग से तैयार हो सकें. साथ ही डिस्चार्ज होने वाले मरीजों को पोस्ट कोविड सावधाानियों से संबंधित जानकारी वाला पम्पलेट उपलब्ध कराएं. अस्पताल प्रशासन यह भी सुनिश्चित करे कि परिजन उचित दूरी और समस्त सावधानियों के साथ अस्पताल में भर्ती कोविड मरीज से मिलें. गहलोत ने कहा कि पिछले दिनों संक्रमण रोकने के लिए कुछ जिलों में लगाए गए रात्रि कालीन कर्फ्यू और विवाह समारोह में 100 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रभावी रोक से सकारात्मक परिणाम आए हैं. ऐसे में अब सैंपलिंग बढ़ाने के बावजूद पॉजिटिव केस की संख्या फिर घटने लगी है.

यह भी पढ़ें: यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

राज्य सरकार के फैसलों की पालना आमजन ने स्वप्रेरणा से की है, यह अच्छा संकेत है. आगे भी प्रयास रहेगा कि सोशल डिस्टेसिंग और मास्क पहनने सहित अन्य हेल्थ प्रोटोकॉल की प्रभावी पालना हो. इसके लिए लोगों को लगातार जागरूक करते रहने की आवश्यकता है. उन्होंने जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के समन्वय से ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रभावी ढंग से जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए.

समीक्षा बैठक में क्या कहा इन्होंने...

  • शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि नाइट कर्फ्यू, विवाह और अन्य आयोजनों में आगन्तुकों की संख्या सीमित करने तथा मास्क की अनिवार्यता लागू करने जैसे फैसलों का सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है. त्योहारी सीजन में भीड़-भाड़ के कारण तेजी से बढ़े कोरोना पॉजिटिव केस अब फिर से घटने लगे हैं.
  • 24 नवंबर को 3,314 पॉजिटिव केस थे, जो घटकर 28 नवंबर को 2,765 रह गए हैं. साथ ही, निजी अस्पतालों में डे-केयर सुविधा के लिए गाइडलाइन और दरों का निर्धारण कर दिया है. उन्होंने वैक्सीन के भंडारण और परिवहन के लिए की जा रही तैयारियों की भी जानकारी दी.
  • राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार ने बताया कि विभिन्न देशों में कोविड- 19 के उपचार और रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के अध्ययन से पता चलता है कि प्रदेश में कोरोना के लिए तैयार किया गया इन्फ्रास्ट्रक्चर और ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल काफी अच्छा है.
  • सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी ने बताया कि पोस्ट कोविड मरीज अब जागरूक हो रहे हैं. करीब 20 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं, जिन्होंने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के कुछ दिन बाद फिर से सीटी स्कैन कराया. ताकि उन्हें फेफड़ों में इन्फेक्शन के बारे में सही स्थिति पता चल सके.
  • विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए टेस्टिंग बढ़ाना जरूरी है. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संक्रमण रोकने के लिए पिछले कुछ दिनों में उठाए गए कदमों की सराहना की.

यह भी पढ़ें: किसानों की तरफ से NDA के खिलाफ मोर्चा खोलने को RLP तैयार : बेनीवाल

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी वीसी से जुड़े. बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर, चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, शासन सचिव गृह एनएल मीणा, स्वायत्त शासन निदेशक दीपक नन्दी और सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.