जयपुर. राजधानी के बगरू थाना इलाके में शंकरा रेजीडेंसी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 8 से अधिक हरियाणा की शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. वहीं उनके चंगुल से तीन लोगों को मुक्त कराने के बाद रेजीडेंसी में रहने वाले लोगों के चेहरे पर खौफ साफ देखा जा रहा है. रेजीडेंसी में रहने वाले लोगों का कहना है कि जिस तरह से पिछले 1 महीने से बदमाश तीन लोगों को बंधक बनाकर वहां रह रहे थे. तो अब ऐसे में उन्हें अपनी सुरक्षा का डर सताने लगा है.
पढ़ें- हरियाणा गैंग के 8 से अधिक शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, 3 अपहृत लोगों को भी पुलिस ने कराया मुक्त
बगरू थाना इलाके मैसेज शंकरा रेजीडेंसी से बदमाशों के पकड़े जाने के बाद सोसायटी के ऑनर पर अनेक सवालियां निशान खड़े होने लगे हैं. हरियाणा के शातिर बदमाश पिछले 1 महीने से उसी सोसायटी में एक फ्लैट में 3 लोगों को बंधक बनाकर रह रहे थे और किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी. वहीं सोसायटी में रहने वाले ने लोगों का कहना है कि यहां पर कई फ्लैट के अंदर लोग किराए से रह रहे हैं. जिनका पुलिस वेरिफिकेशन तक नहीं करवाया गया है.
सोसाइटी में बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी रहते हैं. जिन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर हमेशा डर सताता रहता है. सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि पूर्व में भी सोसाइटी में कई बार लड़ाई झगड़ा हो चुका है और पुलिस को भी कई बार इसकी सूचना दी जा चुकी है. लेकिन पुलिस भी कोई खास कार्रवाई नहीं करती है.