जयपुर. राजस्थान में एफएसएल में प्रयोगशाला सहायक के पदोन्नति के मामले में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. दरअसल, एसीबी मुख्यालय में एफएसएल में प्रयोगशाला सहायक की पदोन्नति में बड़े घोटाले को लेकर एक परिवाद दर्ज किया गया था.
पढ़ें- मंत्री शांति धारीवाल और पुलिस कमिश्नर सार्वजनिक रूप से मांगे माफी : कालीचरण सराफ
जब इस परिवाद की जांच एसीबी के अधिकारियों द्वारा की गई तो जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए उससे यह चीज स्पष्ट हुई कि प्रयोगशाला सहायक की पदोन्नति में घोटाला किया गया है. पदोन्नति की एवज में मोटी रकम वसूली गई है. एसीबी की जांच में घोटाले के तथ्य सही पाए जाने के बाद एसीबी मुख्यालय में एफएसएल के सेवानिवृत्त अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विष्णु गोपाल तंवर और प्रयोगशाला सहायक सुमित जाखड़ सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
पढ़ें- हाई अलर्ट के बीच सिरोही में संदिग्ध व्यक्ति का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
एफएसएल में कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक से प्रयोगशाला सहायक के पद पर पदोन्नति करने की एवज में सेवानिवृत्त अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विष्णु और प्रयोगशाला सहायक सुमित जाखड़ द्वारा रिश्वत राशि ली गई. रिश्वत की राशि दोनों आरोपियों ने अपने बैंक खातों में जमा करवाई जिसके पुख्ता सबूत एसीबी के हाथ लगे हैं. फिलहाल एसीबी ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इस पूरे प्रकरण में एसीबी बड़ा खुलासा करेगी.