जयपुर. प्रदेश में बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इसके तीसरे दिन बुधवार को जयपुर शहर भाजपा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से दिव्यांग जनों को प्रति उपकरण वितरण का कार्यक्रम रखा गया. इसमें जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा प्रदेश सचिव जितेंद्र गोठवाल और भरतपुर के पूर्व सांसद रामस्वरूप कॉलेज सहित पार्टी और मोर्चे से जुड़े कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
जयपुर के चांदपोल स्थित रामदेव मंदिर में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति जनजाति समाज से जुड़े लोग मौजूद रहे. इस दौरान 70 दिव्यांग जनों को यह कृतिम उपकरण वितरित किए गए. इसमें निराश्रितों को बेत, बुजुर्गों को चश्मा सहित कई उपकरण वितरित किए गए. बीजेपी प्रदेश सचिव जितेंद्र गोठवाल के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के रूप में मनाए जा रहे इस सेवा सप्ताह के तहत आगामी दिनों में जनसेवा से जुड़े अन्य कार्यक्रम होंगे. जिसमें पार्टी के सभी मोर्चे और उससे जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे और अपने अपनी सेवाएं भी देंगे.
पढ़ें: केंद्र सरकार के तीनों नए कृषि कानून किसान विरोधी, राज्यों से किसी तरह की सलाह नहीं ली : पायलट
वहीं बीजेपी जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत सभी अग्रिम मोर्चे और पदाधिकारियों को जन सेवा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री के जन्मदिन के दौरान इस प्रकार के कार्यक्रमों के जरिए आम जनता में पार्टी जनसेवा का मैसेज देना चाहती है ताकि अन्य लोग भी से प्रेरणा ले.