जयपुर. देश में किसान आंदोलन लगातार जारी है. देश में चल रहे किसान आंदोलन को कांग्रेस समर्थन दे रही है. यह बीजेपी को रास नहीं आ रहा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसे सियासी पाखंड बताया है. सतीश पूनिया ने कहा कि जिन्होंने 50 साल किसानों के लिए कुछ नहीं किया, वह किसानों के हित की बात करें यह सियासी पाखंड है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आमेर के नवलखा स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए. जहां उन्होंने ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. आमेर के नवलखा में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ जयपुर नगर निगम हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर भी मौजूद रही. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और महापौर मुनेश गुर्जर को हाथी द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया.
इस मौके पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को 50 वर्ष तक अवसर मिला, इसलिए उनको किसानों के बारे में कहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. कांग्रेस जो किसानों के लिए कर रही है, वह दिखावटी है. कांग्रेस सियासी पाखंड के अलावा कुछ नहीं कर रही है. अगर उनमें थोड़ी गैरत होती तो 50 वर्ष में कुछ काम करते. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने क्रेडिट कार्ड की सौगात दी. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और फसल बीमा की सौगात दी गई. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और हेल्थ कार्ड की सौगात मिली. कांग्रेस को भी इस से सीख लेनी चाहिए. किसी भी कार्यक्रम में शिरकत करके यह जताने की कोशिश नहीं करें कि देश में अराजकता का माहौल हो. भारत सरकार ने सार्थक और सकारात्मक तरीके से जनहित की पहल की है.
पढ़ें- नागौर में दलित महिला से गैंगरेप मामले में भड़की BJP, वसुंधरा और पूनिया ने किया यह कटाक्ष..
सतीश पूनिया ने 72 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुरातत्व एवं परंपरा का ऐतिहासिक कस्बा आमेर में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ है. आमेर कस्बे में लोग गणतंत्र, लोकतंत्र और भारत के संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए तरक्की, विकास और भाईचारे के साथ रहते हैं.
पूनिया ने कहा कि भारत का गणतंत्र अक्षुण है. भारत के सभी लोगों ने जाति और मजहब की दीवारें तोड़कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि भारत कोरोना से सफल लड़ाई के बाद वैक्सीनेशन करने वाला दुनिया का तीसरा देश बना है. लोकतंत्र की यात्रा में बेशुमार उपलब्धियां हासिल की गई हैं. आने वाले समय में भारत दुनिया का सिरमौर बनेगा.