ETV Bharat / city

सतीश पूनिया ने लिखा मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र, सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती की उठाई मांग - राजस्थान के मुख्यंत्री गहलोत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री को से सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती करने की मांग की है.

bjp satish poonia wrote a letter to cm, recruitment of computer teachers
सतीश पूनिया ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 9:39 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. इस बार उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती करने की मांग की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे गए पत्र में पूनिया ने लिखा कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कंप्यूटर शिक्षकों की व्यवस्था नहीं है. प्रत्येक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक राजकीय विद्यालय में एक कंप्यूटर शिक्षक का प्रावधान होना चाहिए.

bjp satish poonia wrote a letter to cm, recruitment of computer teachers
सतीश पूनिया ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर ने पत्र दिनांक 24 फरवरी 2020 द्वारा प्रदेश के प्रत्येक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियमित कंप्यूटर शिक्षक के कैडर के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया गया है, लेकिन अब तक प्रदेश सरकार द्वारा कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि विद्यालयों में ऑनलाइन पोर्टल जैसे शाला दर्पण, शाला सिद्धि, यू डाइट, पे मैनेजर इत्यादि का नियमित रूप से उपयोग होता है. ऐसे में कंप्यूटर शिक्षक नहीं होने से किसी विषय में अध्यापकों को इस कंप्यूटर कार्य को संपादित करना पड़ता है, जिसके कारण उसका स्वयं का आवंटित कार्य भी प्रभावित होता है.

यह भी पढ़ें- संभाग के कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेने 26 दिसंबर को कोटा पहुंचेंगे माकन

उन्होंने कहा कि अधिकांश माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न योजना के अंतर्गत कंप्यूटर भी उपलब्ध कराए गए हैं. ऐसे में कंप्यूटर विशेषज्ञों के अभाव में इनका पूर्ण यथोचित उपयोग नहीं हो पा रहा है. पूनिया ने लिखा कि इस भर्ती से बेरोजगार कंप्यूटर डिग्री धारकों को के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित हो सकेंगे. पूनिया ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि कंप्यूटर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द प्रारंभ की जाए, जिससे प्रदेश के सरकारी विद्यालयों को योग्य कंप्यूटर शिक्षक मिले और बेरोजगार कंप्यूटर डिग्री धारी युवकों युवतियों को रोजगार के अवसर भी प्रदान हो सके.

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. इस बार उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती करने की मांग की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे गए पत्र में पूनिया ने लिखा कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कंप्यूटर शिक्षकों की व्यवस्था नहीं है. प्रत्येक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक राजकीय विद्यालय में एक कंप्यूटर शिक्षक का प्रावधान होना चाहिए.

bjp satish poonia wrote a letter to cm, recruitment of computer teachers
सतीश पूनिया ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर ने पत्र दिनांक 24 फरवरी 2020 द्वारा प्रदेश के प्रत्येक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियमित कंप्यूटर शिक्षक के कैडर के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया गया है, लेकिन अब तक प्रदेश सरकार द्वारा कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि विद्यालयों में ऑनलाइन पोर्टल जैसे शाला दर्पण, शाला सिद्धि, यू डाइट, पे मैनेजर इत्यादि का नियमित रूप से उपयोग होता है. ऐसे में कंप्यूटर शिक्षक नहीं होने से किसी विषय में अध्यापकों को इस कंप्यूटर कार्य को संपादित करना पड़ता है, जिसके कारण उसका स्वयं का आवंटित कार्य भी प्रभावित होता है.

यह भी पढ़ें- संभाग के कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेने 26 दिसंबर को कोटा पहुंचेंगे माकन

उन्होंने कहा कि अधिकांश माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न योजना के अंतर्गत कंप्यूटर भी उपलब्ध कराए गए हैं. ऐसे में कंप्यूटर विशेषज्ञों के अभाव में इनका पूर्ण यथोचित उपयोग नहीं हो पा रहा है. पूनिया ने लिखा कि इस भर्ती से बेरोजगार कंप्यूटर डिग्री धारकों को के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित हो सकेंगे. पूनिया ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि कंप्यूटर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द प्रारंभ की जाए, जिससे प्रदेश के सरकारी विद्यालयों को योग्य कंप्यूटर शिक्षक मिले और बेरोजगार कंप्यूटर डिग्री धारी युवकों युवतियों को रोजगार के अवसर भी प्रदान हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.