जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने इंदिरा गांधी और भाखड़ा नहर से मार्च माह में किसानों को एक सप्ताह सिंचाई हेतु पानी देने के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आग्रह किया है. पूनिया ने पत्र में लिखा कि हनुमानगढ़ जिले में रबी की फसल पकाव पर है, इस समय फसलों को सिंचाई पानी की अत्यन्त आवश्यकता है.
पूनिया ने सीएम को पत्र में लिखा कि तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण फसल के लिए सिंचाई पानी बहुत जरूरी है. इस क्षेत्र की नहरें भाखड़ा की नहरें, नौरंगदेसर वितरिका, रावतसर ब्रांच और छोटी वितरिकाओं को 20 फरवरी के बाद अब तक पानी नहीं मिला है. अगर इस समय सिंचाई पानी नहीं दिया जाता है तो इस पूरे क्षेत्र की फसलें बर्बाद हो जाएंगी. जिससे किसानों के साथ-साथ, मजदूर व्यापारी, मण्डियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा जाएगी.
यह भी पढ़ें. Exclusive: बीजेपी में जिसने भी शक्ति प्रदर्शन के नाम पर काम किया उसका काम चलता नहीं है: कटारिया
पूनिया ने पत्र में लिखा कि मुझे सूचना है कि अभी पोंग डैम का लेवल 1315 फीट है. जबकि पिछले वर्ष में पोंग डैम का लेवल 1280 फीट करके इस क्षेत्र के किसानों को सिंचाई पानी देकर फसल को बचाया गया था. आज भी इस क्षेत्र के किसानों की फसलों को सिंचाई पानी से बचाया जा सकता है. जिससे किसान, व्यापारी, मजदूर और हमारी सभी मंडिया को लाभ होगा. पूनिया ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री गहलोत से आग्रह किया कि इस क्षेत्र के किसानों को तुरंत सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाकर किसानों को राहत प्रदान करें.