जयपुर. अयोध्या में राम मंदिर (Ram temple in Ayodhya) में स्थापित होने वाली अष्टधातु से बनी महाराणा प्रताप की विशाल मूर्ति (huge statue of maharana pratap) की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP State President Satish Poonia) ने पूजा-अर्चना की. बाद में मूर्ति को अयोध्या के लिए रवाना किया गया. इस अवसर पर सतीश पूनिया ने कहा कि जो वीर गाथाएं हल्दीघाटी में गूंजती थी, अब वह अयोध्या में भी प्रेरणा देगी.
पूनिया ने जयपुर के प्रतापनगर में भी महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. सतीश पूनिया ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि छोटी काशी के शिल्पकार महावीर भारती और उनकी टीम ने 1500 किलोग्राम अष्टधातु की महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा बनाई है और यह अयोध्या में स्थापित होगी.
सतीश पूनिया ने महावीर भारती, निर्मला कुलहरी और उनकी पूरी टीम को इसके लिए शुभकामनाएं दी. पूनिया ने कहा कि जो वीर गाथाएं अब तक हल्दीघाटी में गूंजती रही है, वह अब अयोध्या में प्रेरणा देगी. रविवार को महाराणा प्रताप की जयंती (Maharana Pratap's birth anniversary) थी. इस अवसर पर पूनिया ने देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराणा प्रताप को उचित स्थान दिया और आने वाली नई पीढ़ी इससे प्रेरणा भी ले रही है.
सतीश पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ और महाराणा प्रताप की प्रतिमा राम मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अनावरण करेंगे. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के लिए उत्तर प्रदेश ही नहीं देश और विश्व में इसी तरह से स्वाभिमान की अलख जगा रहे हैं.
महाराणा प्रताप की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी महाराणा प्रताप को नमन किया गया. सतीश पूनिया के अलावा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दीया कुमारी, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष प्रताप भानु, संस्कार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री रविंद्र भारती, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत, प्रदेश पैनलिस्ट अभिमन्यु सिंह राजवी ने भी महाराणा प्रताप को नमन किया और उन्हें पुष्पांजलि दी.
महाराणा प्रताप की जयंती कार्यक्रम आयोजित
जयपुर के महाराणा प्रताप समारोह समिति की ओर से महाराणा प्रताप की जयंती कार्यक्रम कोरोना संक्रमण के चलते वर्चुअल मनाया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा नेताओं और आरएसएस के पदाधिकारियों ने भाग लिया.
पढ़ें- तमाम अटकलों और आरोपों के बीच सामने आए हरीश चौधरी, दिया ये जवाब
डॉ. रघु शर्मा ने वीसी के माध्यम से महराणा प्रताप के मूर्ति का किया अनावरण
केकड़ी में महाराणा प्रताप की जयन्ती के अवसर पर अजमेर रोड स्थित महाराणा प्रताप सर्किल और मूर्ति का अनावरण चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने वीसी के जरिए किया. समारोह को संबोधित करते हुए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने महारणा प्रताप के संघर्ष, शौर्य, धेर्य का स्मरण कराते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया.