जयपुर. प्रदेश भाजपा नेताओं में इन दिनों यात्रा और सियासी प्रवास काउंटर के रूप में चल रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जहां 7 और 8 मार्च को भरतपुर और राज्य में देव दर्शन यात्रा पर रहेगी और अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेगी.
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया 6 मार्च से लेकर 8 मार्च तक उदयपुर प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले के सियासी प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान पूनिया बांसवाड़ा में त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में भी दर्शन करेंगे. वसुंधरा राजे जहां 6 और 7 मार्च को भरतपुर और गिरिराज जी क्षेत्र में अपनी देव दर्शन कार्यक्रम के जरिए सियासी ताकत दिखाएंगे तो वहीं सतीश पूनिया 6 मार्च को उदयपुर के वल्लभनगर में संगठन के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
इसी दिन पूर्णिया दोपहर 12 बजे युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे कपासन में नगर पालिका अध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित किया जाएगा और रात को पूनिया प्रतापगढ़ में विश्राम करेंगे. इसी तरह 7 मार्च को पुनिया प्रतापगढ़ में नगर परिषद प्रतापगढ़ के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे.
इसके बाद सतीश पूनिया दोपहर 12:30 बजे घाटोल में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से संवाद भी करेंगे. इसी दिन सतीश पूनिया दोपहर 3 बजे बांसवाड़ा में त्रिपुरा सुंदरी माता जी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और उसके बाद 3:30 बजे बांसवाड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा करेंगे. इस दिन सतीश पूनिया का रात में विश्राम उदयपुर में ही रहेगा. 8 मार्च को पूनिया उदयपुर से जयपुर के लिए वायुयान से प्रस्थान करेंगे.