जयपुर. आगामी 10 से 24 मई तक लॉकडाउन की घोषणा के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने लॉकडाउन को लेकर ट्वीट के जरिए गहलोत सरकार पर तंज कसा है.
पूनिया ने ट्वीट के जरिए कहा, राहुल गांधी की तर्ज पर प्रदेश के गांधी अशोक गहलोत भी लॉकडाउन को लेकर शुरू से भ्रमित थे कि लगाएं या न लगाएं. नरम लगाएं या सख्त, फिर नामकरण भी कई प्रकार के. प्रदेश सरकार के इस भ्रम और सस्ती लोकप्रियता की मानसिकता ने कोरोना वायरस को गांव तक पहुंचा दिया है, अब सब बेचारी जनता ही भुगते.
पूनिया आमेर के युवाओं को फ्री-वैक्सीनेशन के लिए स्वीकृत किए 1 करोड़ रुपए
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने आमेर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के फ्री-वैक्सीनेशन के लिए बड़ी सौगात दी है. पूनिया ने कोरोना महामारी की वर्तमान विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए आमेर विधानसभा क्षेत्र में युवाओं को निशुल्क वैक्सीन लगाए जाने के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना वैक्सीन की खरीद के लिए विधायक कोष से एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है.
यह भी पढ़ें: जिम्मेदारियों से पीछे हटी केंद्र सरकार, बुलाई जाए सर्वदलीय बैठक : सोनिया गांधी
पूनिया ने युवाओं के फ्री-वैक्सीनेशन के लिए एक करोड़ रुपए राशि का उपयोग राजस्थान पीएमआरएफ कोविड- 19 मिटिगेशन फंड के माध्यम से किए जाने की सहमति प्रदान की है. पूनिया पिछले दिनों राजधानी जयपुर के आरयूएचएस और जयपुरिया अस्पतालों के चिकित्सा सुविधाओं की मजबूती के लिए भी 10-10 लाख रुपए स्वीकृत कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: जनता के पैसों की बर्बादी ना करें, बंद पड़े वेंटिलेटर्स को उपयोग में लाया जाए: राजस्थान हाईकोर्ट
ऑक्सीजन एक्सप्रेस को हापा से कोटा पहुंचाने पर आभार
ऑक्सीजन को देश के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस को हापा से कोटा पहुंचाने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने आभार जताया है. पूनिया ने ट्वीट के माध्यम से ऑक्सीजन एक्सप्रेस के लिए आभार जताते हुए कहा, ऑक्सीजन एक्सप्रेस को हापा से कोटा पहुंचाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार का अभूतपूर्व सहयोग के लिए आत्मिक आभार व्यक्त करता हूं. अब इससे प्रदेश भर में ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी. कोरोना पीड़ितों के इलाज में सुगमता आएगी.