ETV Bharat / city

सतीश पूनिया ने ट्वीट कर पूछा- मेवात में धर्मांतरण की कितनी वारदातें और क्या हुई कार्रवाई - राजस्थान पॉलिटिक्स

सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में मेवात इलाका राज्य की कानून व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है.

सतीश पूनिया, Rajasthan Politics
सतीश पूनिया
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 8:47 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ जुबानी हमला शुरू कर दिया है. खास तौर पर मेवात की कानून व्यवस्था पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राज्य सरकार से श्वेत पत्र जारी कर इस इलाके में धर्मांतरण की वारदातों की संख्या और उस पर की गई कार्यवाही का ब्यौरा मांगा है.

सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में मेवात इलाका राज्य की कानून व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश में जब-जब कांग्रेस की सरकार बनी है तब तब कांग्रेस के जनप्रतिनिधि और इनकी सरकार ऐसे अपराधी तत्वों को संरक्षण देती रही है. मेवात क्षेत्र में चल रही देश विरोधी गतिविधियों के खुलासे से यह साबित हो गया है.

डॉ. पूनिया का कहना है कि मेवात में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण, चोरी, लूट, साइबर क्राइम और अन्य राष्ट्र विरोधी गतिविधियां हो रही हैं. बड़ी संख्या में जमीनों पर कब्जे, धर्म परिवर्तन, दलित महिलाओं के प्रति बढ़े रहे अपराधों की मेवात क्षेत्र में बाढ़ आ गई है.

यह भी पढ़ेंः Exclusive: विधानपरिषद का गठन नहीं होगा आसान, गहलोत सरकार दे रही भुलावा ताकि चल सके सरकार: घनश्याम तिवाड़ी

उन्होंने कहा कि अलवर सहित पूरे मेवात इलाके के बारे में राज्य सरकार को श्वेत पत्र जारी कर यह बताना चाहिए कि धर्मांतरण की कितने वारदातें हुईं और सरकार ने क्या कार्रवाई की, लेकिन मेवात में इस तरीके के अपराधी तत्वों के होने के कारण बहुसंख्यक लोगों में भय व्याप्त है. यह स्थिति कभी भी विस्फोटक हो सकती है. राज्य सरकार को समय रहते कठोर कदम उठाने चाहिए.

भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने भी अलवर जिले में गैंगरेप की घटना और झालावाड़ में वाल्मीकि समाज युवक की हत्या के मामले में बड़ा बयान दिया है. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस राज में समुदाय विशेष के अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं.

जयपुर. प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ जुबानी हमला शुरू कर दिया है. खास तौर पर मेवात की कानून व्यवस्था पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राज्य सरकार से श्वेत पत्र जारी कर इस इलाके में धर्मांतरण की वारदातों की संख्या और उस पर की गई कार्यवाही का ब्यौरा मांगा है.

सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में मेवात इलाका राज्य की कानून व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश में जब-जब कांग्रेस की सरकार बनी है तब तब कांग्रेस के जनप्रतिनिधि और इनकी सरकार ऐसे अपराधी तत्वों को संरक्षण देती रही है. मेवात क्षेत्र में चल रही देश विरोधी गतिविधियों के खुलासे से यह साबित हो गया है.

डॉ. पूनिया का कहना है कि मेवात में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण, चोरी, लूट, साइबर क्राइम और अन्य राष्ट्र विरोधी गतिविधियां हो रही हैं. बड़ी संख्या में जमीनों पर कब्जे, धर्म परिवर्तन, दलित महिलाओं के प्रति बढ़े रहे अपराधों की मेवात क्षेत्र में बाढ़ आ गई है.

यह भी पढ़ेंः Exclusive: विधानपरिषद का गठन नहीं होगा आसान, गहलोत सरकार दे रही भुलावा ताकि चल सके सरकार: घनश्याम तिवाड़ी

उन्होंने कहा कि अलवर सहित पूरे मेवात इलाके के बारे में राज्य सरकार को श्वेत पत्र जारी कर यह बताना चाहिए कि धर्मांतरण की कितने वारदातें हुईं और सरकार ने क्या कार्रवाई की, लेकिन मेवात में इस तरीके के अपराधी तत्वों के होने के कारण बहुसंख्यक लोगों में भय व्याप्त है. यह स्थिति कभी भी विस्फोटक हो सकती है. राज्य सरकार को समय रहते कठोर कदम उठाने चाहिए.

भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने भी अलवर जिले में गैंगरेप की घटना और झालावाड़ में वाल्मीकि समाज युवक की हत्या के मामले में बड़ा बयान दिया है. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस राज में समुदाय विशेष के अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.