जयपुर. कोटा के जेके लोन अस्पताल में लगातार हो रही शिशुओं की मौत पर चल रही सियासत के बीच शुक्रवार को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा कोटा अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. लेकिन इतने बच्चों के मौत के बाद देर से पहुंच रहे गहलोत सरकार के मंत्रियों पर भी भाजपा ने सवाल उठाया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्विट कर इस मामले में लिखा 'अभिनंदन जुल्मी सरकार.'
शुक्रवार सुबह ट्विट कर सतीश पूनिया ने कोटा में बच्चों की मौत पर राज्य की कांग्रेस सरकार के रवैए को आश्चर्यजनक, अफसोसजनक और शर्मनाक बताया. साथ ही यह भी लिखा कि बेहतर होता मौत के आंकड़ों की प्रतिस्पर्धा के बजाय तत्काल कार्रवाई की जाती, प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता कहां होती है. ट्वीट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए लिखा गया कि गहलोत साहब आप के मंत्री 20 दिन बाद पहुंच रहे हैं और 'अभिनंदन जुल्मी सरकार' लिखकर ट्वीट पूरा किया.
-
कोटा में बच्चों की मौतों पर राज्य की कांग्रेस सरकार का रवैया आश्चर्यजनक;अफ़सोसजनक और शर्मनाक है बेहतर होता मौत के आँकड़ों की प्रतिस्पर्धा के बजाय तत्काल कार्यवाही करते;प्रत्यक्ष को प्रमाण की कहाँ आवश्यकता है गहलोत साहब आपके मंत्री 20 दिन बाद पहुँच रहे हैं अभिनंदन ज़ुल्मी सरकार
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) January 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोटा में बच्चों की मौतों पर राज्य की कांग्रेस सरकार का रवैया आश्चर्यजनक;अफ़सोसजनक और शर्मनाक है बेहतर होता मौत के आँकड़ों की प्रतिस्पर्धा के बजाय तत्काल कार्यवाही करते;प्रत्यक्ष को प्रमाण की कहाँ आवश्यकता है गहलोत साहब आपके मंत्री 20 दिन बाद पहुँच रहे हैं अभिनंदन ज़ुल्मी सरकार
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) January 3, 2020कोटा में बच्चों की मौतों पर राज्य की कांग्रेस सरकार का रवैया आश्चर्यजनक;अफ़सोसजनक और शर्मनाक है बेहतर होता मौत के आँकड़ों की प्रतिस्पर्धा के बजाय तत्काल कार्यवाही करते;प्रत्यक्ष को प्रमाण की कहाँ आवश्यकता है गहलोत साहब आपके मंत्री 20 दिन बाद पहुँच रहे हैं अभिनंदन ज़ुल्मी सरकार
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) January 3, 2020
बता दें कि अकेले दिसंबर माह में ही कोटा जेके लोन अस्पताल में 100 बच्चों की मौत हो गई, जिस पर पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से सियासत गर्म है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित पिछली वसुंधरा सरकार के चिकित्सा मंत्री रहे राजेंद्र राठौड़ और कालीचरण सराफ भी इस अस्पताल का दौरा कर आए. लेकिन प्रदेश सरकार का कोई भी मंत्री अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने नहीं गया. अब जब शुक्रवार को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा यहां जाने वाले हैं तो भाजपा इस पर कटाक्ष कर रही है.