ETV Bharat / city

कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद पूनिया वर्चुअल तरीके से संगठन की बैठकों में सक्रिय

कोरोना संक्रमित होने के बावजूद सतीश पूनिया ने अस्वस्थ्य होने के बावजूद बुधवार को तीन बैठक ली. पूनिया वर्चुअल तरीके से लगातार संगठन से जुड़ी बैठक कर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में नई स्फूर्ति का संचार कर रहे हैं.

जयपुर समाचार, jaipur news
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 10:49 PM IST

जयपुर. कोरोना से जंग लड़ रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया अस्वस्थ होने के बावजूद संगठन के कार्यों में पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि वो वर्चुअल तरीके से लगातार संगठन से जुड़ी बैठक कर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में नई स्फूर्ति का संचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को पूनिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन बैठक ली.

पूनिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले सेवा सप्ताह से जुड़ी तैयारियों की बैठक ली. वहीं, गुरुवार को हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर होने वाले विज्ञापन से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर भी बैठक ली. साथ ही संबंधित नेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. वहीं, तीसरी बैठक बीजेपी कार्यालय निर्माण समिति के लिए ली, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यालय निर्माण प्रकल्प के राष्ट्रीय प्रभारी रविंद्र राजू भी जुड़े.

पढ़ें- जयपुर में उर्दू शिक्षकों का प्रदर्शन, तृतीय भाषा के रूप में उर्दू को खत्म करने का लगाया आरोप

इस बैठक के दौरान प्रदेश के सभी 33 जिलों में बनने वाले बीजेपी जिला कार्यालय की स्थिति को लेकर फीडबैक लिया गया. इस दौरान सामने आया कि भीलवाड़ा, राजसमंद और सीकर के जिला कार्यालय भवनों का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है. दूसरी तरफ करीब दर्जनभर जिला कार्यालय आगामी 4 महीने में बनकर तैयार होने के बात भी इसी बैठक में सामने आई.

दरअसल, बीजेपी आगामी 1 साल के भीतर सभी तहसील जिला मुख्यालय पर पार्टी का कार्यालय भवन तैयार करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इस दौरान प्रदेश बीजेपी कार्यालय भवन निर्माण प्रकल्प से जुड़े सरदार अजय पाल सिंह, सतीश सरीन, रामकुमार भूतड़ा और सुनील कोठारी भी जुड़े. अन्य सभी बैठकों में भी प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश भी बैठक में मौजूद रहे.

जयपुर. कोरोना से जंग लड़ रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया अस्वस्थ होने के बावजूद संगठन के कार्यों में पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि वो वर्चुअल तरीके से लगातार संगठन से जुड़ी बैठक कर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में नई स्फूर्ति का संचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को पूनिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन बैठक ली.

पूनिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले सेवा सप्ताह से जुड़ी तैयारियों की बैठक ली. वहीं, गुरुवार को हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर होने वाले विज्ञापन से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर भी बैठक ली. साथ ही संबंधित नेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. वहीं, तीसरी बैठक बीजेपी कार्यालय निर्माण समिति के लिए ली, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यालय निर्माण प्रकल्प के राष्ट्रीय प्रभारी रविंद्र राजू भी जुड़े.

पढ़ें- जयपुर में उर्दू शिक्षकों का प्रदर्शन, तृतीय भाषा के रूप में उर्दू को खत्म करने का लगाया आरोप

इस बैठक के दौरान प्रदेश के सभी 33 जिलों में बनने वाले बीजेपी जिला कार्यालय की स्थिति को लेकर फीडबैक लिया गया. इस दौरान सामने आया कि भीलवाड़ा, राजसमंद और सीकर के जिला कार्यालय भवनों का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है. दूसरी तरफ करीब दर्जनभर जिला कार्यालय आगामी 4 महीने में बनकर तैयार होने के बात भी इसी बैठक में सामने आई.

दरअसल, बीजेपी आगामी 1 साल के भीतर सभी तहसील जिला मुख्यालय पर पार्टी का कार्यालय भवन तैयार करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इस दौरान प्रदेश बीजेपी कार्यालय भवन निर्माण प्रकल्प से जुड़े सरदार अजय पाल सिंह, सतीश सरीन, रामकुमार भूतड़ा और सुनील कोठारी भी जुड़े. अन्य सभी बैठकों में भी प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश भी बैठक में मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.