जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायकों द्वारा की गई मस्ती और बाड़ेबंदी-1, 2 व 3 की घनघोर बेइज्जती के बाद अब फेयरमाउंट में फाइव स्टार बाड़ेबंदी-4 रिलीज होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की 8 करोड़ जनता याद रखेगी कि जब जनता को जरूरत थी, तो आप किस बेशर्मी से होटल में मस्ती मार रहे थे.
-
.#Covid19 में @INCIndia विधायकों द्वारा की गई मस्ती और बाड़ेबंदी-1,2 व 3 की घनघोर बेइज्जती के बाद आज से fairmont में रिलीज होगी #बाड़ेबंदी_4
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) August 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
8 करोड़ जनता याद रखेगी कि जब जनता को जरूरत थी तो आप किस बेशर्मी से होटल में मस्ती मार रहे थे.#RajasthanPoliticalCrisis @BJP4Rajasthan
">.#Covid19 में @INCIndia विधायकों द्वारा की गई मस्ती और बाड़ेबंदी-1,2 व 3 की घनघोर बेइज्जती के बाद आज से fairmont में रिलीज होगी #बाड़ेबंदी_4
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) August 12, 2020
8 करोड़ जनता याद रखेगी कि जब जनता को जरूरत थी तो आप किस बेशर्मी से होटल में मस्ती मार रहे थे.#RajasthanPoliticalCrisis @BJP4Rajasthan.#Covid19 में @INCIndia विधायकों द्वारा की गई मस्ती और बाड़ेबंदी-1,2 व 3 की घनघोर बेइज्जती के बाद आज से fairmont में रिलीज होगी #बाड़ेबंदी_4
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) August 12, 2020
8 करोड़ जनता याद रखेगी कि जब जनता को जरूरत थी तो आप किस बेशर्मी से होटल में मस्ती मार रहे थे.#RajasthanPoliticalCrisis @BJP4Rajasthan
मुख्यमंत्री गहलोत के बयान कि एक महीने साथ रहने पर उनके पार्टी के विधायकों के संबंध अच्छे हो गए. इस पर पटलवार करते हुए पूनिया ने कहा कि इसका मतलब जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, इनके संबंध अच्छे नहीं थे, शुरू से ही इनके अंदर खींचतान और विग्रह था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद विधायकों की बाड़ेबंदी कर रहे हैं और भाजपा पर कांग्रेस के अंदर चल रहे झगड़े के झूठे आरोप लगा रहे हैं.
-
प्रदेश की सरकार का चौघड़िया शुरू से ठीक नहीं है,यह सरकार राजस्थान की जनता को भ्रमित कर रही है,जिससे आमजन परेशान है।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
31 दिन से होटल के बाड़े में बंद सरकार के मंत्री एवं विधायकों के विकास कार्यों का हिसाब मांगने के लिए प्रदेश की जनता उन्हें ढूंढ़ रही है।#RajasthanPoliticalCrisis
">प्रदेश की सरकार का चौघड़िया शुरू से ठीक नहीं है,यह सरकार राजस्थान की जनता को भ्रमित कर रही है,जिससे आमजन परेशान है।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) August 11, 2020
31 दिन से होटल के बाड़े में बंद सरकार के मंत्री एवं विधायकों के विकास कार्यों का हिसाब मांगने के लिए प्रदेश की जनता उन्हें ढूंढ़ रही है।#RajasthanPoliticalCrisisप्रदेश की सरकार का चौघड़िया शुरू से ठीक नहीं है,यह सरकार राजस्थान की जनता को भ्रमित कर रही है,जिससे आमजन परेशान है।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) August 11, 2020
31 दिन से होटल के बाड़े में बंद सरकार के मंत्री एवं विधायकों के विकास कार्यों का हिसाब मांगने के लिए प्रदेश की जनता उन्हें ढूंढ़ रही है।#RajasthanPoliticalCrisis
पढ़ें- पाक विस्थापितों की मौत का मामला : अविनाश राय खन्ना ने गृह मंत्रालय और NHRC को लिखा पत्र
कांग्रेस में चल रहे झगड़े का आरोप भाजपा पर लगाकर सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस आलाकमान की नजर में खुद के दामन को साफ बताने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि गहलोत के अहंकार के कारण कांग्रेस और प्रदेश में ऐसे हालात बने.
'ऐसा वाक्या हिंदुस्तान में कभी नहीं हुआ'
पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत कहते हैं कि 100 विधायकों का एक साथ रहना हिंदुस्तान के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ, लेकिन उनके 100 विधायक और मंत्री 32 दिन तक प्रदेश की जनता को भगवान भरोसे छोड़कर होटल के बाड़े में मौज-मस्ती करते रहे, ऐसा शर्मनाक वाक्या भी आज तक के इतिहास में कभी नहीं हुआ.
पढ़ें- पूरे देश में राजस्थान से लोकतंत्र बचाने का संदेश गया, जनता के प्रति मेरा धन्यवाद: CM गहलोत
सतीश पूनिया ने कहा कि ऐसा भी पहली बार हुआ है कि सरकार के इशारे पर उसकी जांच एजेंसियां उनके ही विधायकों पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दूसरे राज्य तक चली जाए और समझौते में वो ही विधायक सीधे मुख्यमंत्री से मिलने पहुंच जाए.
'प्रदेश की जनता सरकार से जवाब मांग रही है'
पूनिया ने कहा कि प्रदेश की जनता अशोक गहलोत से जवाब मांग रही है कि मुख्यमंत्री रहते हुए आपने अपने लोगों को एकजुट नहीं रखा, जो विधायक आपसे रूठकर चले गए उनको मनाने में 32 दिन क्यों लगे, उनको पहले ही क्यों नहीं मनाया गया, जिससे प्रदेश की जनता को अपने कार्यों के लिए इतनी बड़ी परेशानी नहीं उठानी पड़ती.
प्रदेश में हालात इस कदर हो चुके हैं कि जनता अपने कार्यों के लिए कांग्रेस के विधायकों को ढूंढ़ रही है. इसके लिए कई विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस विधायकों की तलाश के लिए जनता की ओर से पोस्टर लगाने की भी जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि क्या प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को फाइव स्टार होटल के बाड़े में रहने के लिए वोट दिया था, इसका जवाब मुख्यमंत्री गहलोत को जनता को देना चाहिए.