जयपुर. राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) और गहलोत सरकार (Gehlot Government) में चल रही सियासी उठापटक के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) का बड़ा बयान सामने आया है. पूनिया ने कहा कि मंत्रिमंडल की अपनी सीमा है, ऐसे में जिस दिन मंत्रिमंडल का विस्तार (cabinet expansion in Rajasthan) होगा उसी दिन गहलोत सरकार में विस्फोट होगा.
जयपुर में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने यह बात कही. पूनिया ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के लॉलीपॉप के आश्वासन पर लंबे समय तक विधायकों को रोके रखा, लेकिन जिस विधायक को मंत्री बनाए जाने का आश्वासन दिया उसे संसदीय सचिव बनाएंगे तो नाराजगी होगी ही. उन्होंने कहा कि तोप का आश्वासन देकर तमंचा पकड़ा दिया जाए तो सामने वाला नाराज होगा ही.
दिल्ली में प्रतिपक्ष के नेता बनने की कवायद में हैं गहलोत
सतीश पूनिया के अनुसार राजस्थान में ऐसे भी एक धारणा है सरकार बदलने की. इसलिए अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) का जाना तय है. लेकिन, जिस तरह का कामकाज गहलोत सरकार का रहा है उससे अब सरकार जाएगी तो दोबारा कभी नहीं आएगी. सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की ऐसे भी यही सोच है कि 'मैं नहीं तो कोई नहीं' इसलिए वे इस तरह का काम प्रदेश में कर रहे हैं. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) तो दिल्ली में जाकर नेता प्रतिपक्ष बनना चाहते हैं.
बीजेपी की तुलना कांग्रेस से करना गलत
बीजेपी में नेताओं के बीच मतभेद से जुड़े सवाल पर सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा (BJP) की तुलना कांग्रेस से नहीं की जा सकती क्योंकि भाजपा में मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं है. पार्टी के प्रति सबके निष्ठा और समर्पण हाल ही में सेवा ही संगठन अभियान में भी देखा गया है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं के बीच मतभेद और मनभेद भी है.
पढ़ें- रनवे से फिर फिसला पायलट का 'प्लेन'...सोलंकी का सरकार पर आरोप...विधायकों की हो रही फोन टैपिंग
CM गहलोत टेलीफोन के खंभे पर चढ़कर विधायकों के फोन सुन रहे होते
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष किया. खासतौर पर फोन टैपिंग को लेकर जो आरोप राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) पर लग रहा है उसको लेकर पूनिया ने ट्वीट के जरिए कटाक्ष किया है.
पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा- 'अच्छा हुआ आजकल मोबाइल का चलन आ गया, वरना मुख्यमंत्री जी भी विधायकपुरी क्षेत्र के किसी टेलीफोन खंबे पर चढ़ विधायकों के फोन सुन रहे होते.'