जयपुर. प्रदेश में शुरू हुए कांग्रेस के सदस्यता अभियान और इसके तहत 50 लाख नए सदस्य बनाने के लक्ष्य पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने तीखा पलटवार किया है. पूनिया ने कहा है कि कांग्रेस और उसके नेता सदस्यता अभियान के नाम पर महज खानापूर्ति कर रहे हैं जबकि राजस्थान में कांग्रेस के लिए कोई स्पेस बचा ही नहीं है.
पढ़ें- मोदी सरकार ने जनता को दिया महंगाई का 'दिवाली गिफ्ट': CM अशोक गहलोत
पूनिया ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि संगठन और विचार के नाम से कांग्रेस की जो स्थिति है उसमें वो सदस्य बनाने की कोशिश भी करें तो भी लोगों का कांग्रेस से मोहभंग हो चुका है. सदस्यता अभियान के नाम पर कांग्रेस खानापूर्ति जरूर कर ले लेकिन लोग मन से कांग्रेस के साथ नहीं जुड़ेंगे.
14 नवंबर से शुरू होने वाले जन जागरण अभियान पर साधा निशाना
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के 14 नवंबर से शुरू होने वाले जन जागरण अभियान पर भी निशाना साधा है. पूनिया ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के नाम पर महंगाई की बात करने वाले कांग्रेस नेता मनमोहन सरकार के कार्यकाल को भूल चुके हैं. यदि उस दौरान की कीमतों को आंख से तुलना करेंगे तो सब कुछ पता चल जाएगा. सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार चाहे तो वैट (VAT) की दरों में कमी करके आम जनता को राहत दे सकती है. लेकिन कांग्रेस केवल सियासत कर टाइम पास कर रही है.
गौरतलब है कि सोमवार को ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के सदस्यता अभियान को लॉन्च किया गया. इस दौरान आगामी 31 मार्च तक प्रदेश में 50 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार किया है.