जयपुर. राजस्थान की 3 सीटों सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. प्रत्याशियों के चयन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने बड़ा बयान दिया है. पूनिया ने कहा है कि भाजपा में प्रत्याशी चयन को लेकर किसी के पास फ्री हैंड नहीं होता है, बल्कि जॉइंट हैंड होते हैं.
पढे़ं: राजस्थान में आंधी और ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की होगी विशेष गिरदावरी
उन्होंने प्रत्याशी चयन को लेकर मीडिया में हाल ही छपी खबरों से इतर यह भी कहा कि प्रदेश नेतृत्व के सामूहिक निर्णय से भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड को अवगत करा दिया जाएगा और वहां से जो नाम फाइनल होगा उसका नामांकन दाखिल कराने का काम हम करेंगे. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने यह बात कही.
सतीश पूनिया ने यह भी कहा मैं लगातार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क में हूं. उन्होंने छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ताओं से संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशियों को लेकर फीडबैक लेने की बात कही. 17 अप्रैल को इन तीनों सीटों पर उपचुनाव होंगे और 2 मई को परिणाम आएंगे. इसलिए सभी पार्टियां जोर-शोर से उपचुनावों में जीत के लिए जुट गई हैं.