ETV Bharat / city

Satish Poonia HBD: जन्मदिन पर लिया मोती डूंगरी के भगवान गणेश का आशीर्वाद, वाल्मीकि समाज के साथ किया समरसता भोज - समरसता भोज

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया का जन्मदिन उनके समर्थक शक्ति प्रदर्शन के रूप में बनाएंगे इसकी शुरुआत जन्मदिन के 1 दिन पहले वाल्मीकि समाज के साथ समरसता भोज के जरिए हो गई तो आज जन्मदिन की शुरुआत अलसुबह देव दर्शन से की.

Satish Poonia HBD
वाल्मीकि समाज के साथ किया समरसता भोज
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 7:50 AM IST

जयपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया (BJP State President Satish poonia) का जन्मदिन उनके समर्थक शक्ति प्रदर्शन के रूप में मनाएंगे. इसकी शुरुआत जन्मदिन के 1 दिन पहले वाल्मीकि समाज के साथ समरसता भोज के जरिए हो गई. सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने वाल्मीकि बस्ती में उनके साथ भोजन किया. आज अपने जन्मदिन पर वो अलसुबह मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे.

इसके बाद वे आमेर शिला माता मंदिर, श्री गोविंददेवजी मंदिर तारकेश्वर मंदिर और फिर अमरापुर धाम पहुंच दर्शन लाभ ले रहे हैं. तय कार्यक्रम अनुसार सतीश पूनिया अपने निवास स्थित जन संवाद केंद्र में आमजन से मुलाकात करेंगे. यहीं अपने प्रशंसकों और भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth Special: मौत को हराकर जीत लिया सुहाग, जीवनसाथी की जिंदगी बचाने के लिए किया 'बड़ा दान'


जनसंवाद केंद्र के बाहर बना विशाल पंडाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP State President Satish poonia) के जन्मदिवस के मौके पर भीड़ जुटने और जुटाने का पूरा इंतजाम है. पूनिया के निवास स्थान के बाहर एक विशाल पांडाल और मंच सजाया गया है. यहीं से भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के जन्मदिन से जुड़ा कार्यक्रम होगा. बताया जा रहा है जयपुर के अलावा प्रदेश के अलग-अलग जिलों से भाजपा नेता और कार्यकर्ता इसमें जुड़ेंगे और इसी भीड़ के जरिए पूनिया का शक्ति प्रदर्शन होगा.

समरसता भोज के जरिए सियासी मैसेज

जन्मदिन की पूर्व संध्या पर पूनिया (Satish poonia) पुरानी बस्ती स्थित वाल्मीकि बस्ती पहुंचे. यहां आयोजित समरसता भोज में वो वाल्मीकि समाज से जुड़े अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठे और भोजन भी किया. भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री राजकुमार भिंवाल ने सतीश पूनिया को जननायक बताते हुए उनके जन्मदिन का केक तलवार से काटा गया. कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज के अधिकतर पंच भी शामिल हुए. राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस भोज के जरिए पूनिया अनुसूचित जाति से पार्टी के घनिष्ठ संबंधों की मुनादी करना चाहते हैं. संदेश देना चाहते हैं कि भाजपा को उनके हित की चिन्ता है.

इस कार्यक्रम के जरिए पूनिया ने अनुसूचित जाति समाज को लेकर अपनेपन का संदेश भी दिया तो बदले में समाज से जुड़े भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूनिया के नेतृत्व में प्रदेश में अगली सरकार भाजपा (BJP) की बनाने की बात भी कही.

जयपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया (BJP State President Satish poonia) का जन्मदिन उनके समर्थक शक्ति प्रदर्शन के रूप में मनाएंगे. इसकी शुरुआत जन्मदिन के 1 दिन पहले वाल्मीकि समाज के साथ समरसता भोज के जरिए हो गई. सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने वाल्मीकि बस्ती में उनके साथ भोजन किया. आज अपने जन्मदिन पर वो अलसुबह मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे.

इसके बाद वे आमेर शिला माता मंदिर, श्री गोविंददेवजी मंदिर तारकेश्वर मंदिर और फिर अमरापुर धाम पहुंच दर्शन लाभ ले रहे हैं. तय कार्यक्रम अनुसार सतीश पूनिया अपने निवास स्थित जन संवाद केंद्र में आमजन से मुलाकात करेंगे. यहीं अपने प्रशंसकों और भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth Special: मौत को हराकर जीत लिया सुहाग, जीवनसाथी की जिंदगी बचाने के लिए किया 'बड़ा दान'


जनसंवाद केंद्र के बाहर बना विशाल पंडाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP State President Satish poonia) के जन्मदिवस के मौके पर भीड़ जुटने और जुटाने का पूरा इंतजाम है. पूनिया के निवास स्थान के बाहर एक विशाल पांडाल और मंच सजाया गया है. यहीं से भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के जन्मदिन से जुड़ा कार्यक्रम होगा. बताया जा रहा है जयपुर के अलावा प्रदेश के अलग-अलग जिलों से भाजपा नेता और कार्यकर्ता इसमें जुड़ेंगे और इसी भीड़ के जरिए पूनिया का शक्ति प्रदर्शन होगा.

समरसता भोज के जरिए सियासी मैसेज

जन्मदिन की पूर्व संध्या पर पूनिया (Satish poonia) पुरानी बस्ती स्थित वाल्मीकि बस्ती पहुंचे. यहां आयोजित समरसता भोज में वो वाल्मीकि समाज से जुड़े अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठे और भोजन भी किया. भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री राजकुमार भिंवाल ने सतीश पूनिया को जननायक बताते हुए उनके जन्मदिन का केक तलवार से काटा गया. कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज के अधिकतर पंच भी शामिल हुए. राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस भोज के जरिए पूनिया अनुसूचित जाति से पार्टी के घनिष्ठ संबंधों की मुनादी करना चाहते हैं. संदेश देना चाहते हैं कि भाजपा को उनके हित की चिन्ता है.

इस कार्यक्रम के जरिए पूनिया ने अनुसूचित जाति समाज को लेकर अपनेपन का संदेश भी दिया तो बदले में समाज से जुड़े भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूनिया के नेतृत्व में प्रदेश में अगली सरकार भाजपा (BJP) की बनाने की बात भी कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.