ETV Bharat / city

CAA के समर्थन में पैदल मार्च पर निकले सतीश पूनिया, कांग्रेस को बताया अल्पज्ञानी - jaipur news

जयपुर में सतीश पूनिया गुरुवार को CAA के समर्थन में पैदल मार्च पर निकले. इस दौरान पूनिया ने लोगों को इस एक्ट की जानकारी दी. पूनिया ने इस दौरान धोबी की दुकान पर कपड़े प्रेस भी किया.

BJP paidal march, jaipur news, राजस्थान न्यूज, CAA का समर्थन
सतीश पूनिया का पैदल मार्च
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 1:35 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 2:25 PM IST

जयपुर. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में चल रहे विवाद के बीच भाजपा ने एक्ट के समर्थन में जनजागरूकता अभियान तेज कर दिया है. इस कड़ी में गुरुवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया निर्माण नगर और रानी सती नगर में पैदल मार्च पर निकले. इस पैदल मार्च के दौरान पूनिया ने घर-घर जाकर इस कानून की जानकारी दी. वहीं इस दौरान पूनिया कांग्रेस द्वारा CAA के विरोध पर कांग्रेस को अल्पज्ञानी बताया.

सतीश पूनिया का पैदल मार्च

इस पैदल मार्च में पूनिया के साथ स्थानीय निर्वतमान भाजपा पार्षद मान पंडित और अन्य कार्यकर्ता निकले. सतीश पूनिया ने यहां घर-घर जाकर आमजन को CAA को लेकर जानकारी दी. उसके समर्थन में एक पत्रक भी दिया. इस दौरान पूनिया चाय और धोबी की दुकान में भी गए. खास बात यह रही, कि धोबी की दुकान में पूनिया ने प्रेस कर रहे धोबी से प्रेस लेकर वहां कपड़ों पर प्रेस भी की.

यह भी पढ़ें. CM की संवेदनशीलता...लोकेश और बृजलाल का इलाज शुरू

पूनिया ने कहा, कि देशभर में CAA को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी दल भ्रम फैला रहे हैं. भ्रम दूर करने के लिए पार्टी पूरे देश भर में इस तरह का जन जागरण अभियान चला रही है. उम्मीद है कि राजस्थान में इस कानून के समर्थन में लोग खड़े होंगे. साथ ही प्रदेश की गहलोत सरकार पर इस कानून को लागू करने के लिए दबाव भी बनाएंगे.

संशोधन कानून को धर्म के आधार पर बनाए जाने के विरोध से जुड़े सवाल पर पूनिया ने कहा, कि कांग्रेस और उसके नेता अल्प ज्ञानी हैं, क्योंकि यह संशोधन एक्ट किसी की नागरिकता नहीं लेता बल्कि नागरिकता देता है.

जयपुर. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में चल रहे विवाद के बीच भाजपा ने एक्ट के समर्थन में जनजागरूकता अभियान तेज कर दिया है. इस कड़ी में गुरुवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया निर्माण नगर और रानी सती नगर में पैदल मार्च पर निकले. इस पैदल मार्च के दौरान पूनिया ने घर-घर जाकर इस कानून की जानकारी दी. वहीं इस दौरान पूनिया कांग्रेस द्वारा CAA के विरोध पर कांग्रेस को अल्पज्ञानी बताया.

सतीश पूनिया का पैदल मार्च

इस पैदल मार्च में पूनिया के साथ स्थानीय निर्वतमान भाजपा पार्षद मान पंडित और अन्य कार्यकर्ता निकले. सतीश पूनिया ने यहां घर-घर जाकर आमजन को CAA को लेकर जानकारी दी. उसके समर्थन में एक पत्रक भी दिया. इस दौरान पूनिया चाय और धोबी की दुकान में भी गए. खास बात यह रही, कि धोबी की दुकान में पूनिया ने प्रेस कर रहे धोबी से प्रेस लेकर वहां कपड़ों पर प्रेस भी की.

यह भी पढ़ें. CM की संवेदनशीलता...लोकेश और बृजलाल का इलाज शुरू

पूनिया ने कहा, कि देशभर में CAA को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी दल भ्रम फैला रहे हैं. भ्रम दूर करने के लिए पार्टी पूरे देश भर में इस तरह का जन जागरण अभियान चला रही है. उम्मीद है कि राजस्थान में इस कानून के समर्थन में लोग खड़े होंगे. साथ ही प्रदेश की गहलोत सरकार पर इस कानून को लागू करने के लिए दबाव भी बनाएंगे.

संशोधन कानून को धर्म के आधार पर बनाए जाने के विरोध से जुड़े सवाल पर पूनिया ने कहा, कि कांग्रेस और उसके नेता अल्प ज्ञानी हैं, क्योंकि यह संशोधन एक्ट किसी की नागरिकता नहीं लेता बल्कि नागरिकता देता है.

Intro:पैदल मार्च पर निकले सतीश पूनियां,धोबी की दुकान पर कपड़ों पर की प्रेस,थमाया CAA के समर्थन में पत्रक

सीएएए का विरोध कर रहे हैं कांग्रेसी है अल्प ज्ञानी -सतीश पूनियां

जयपुर (इंट्रो)
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में चल रहे विवाद के बीच भाजपा ने एक्ट के समर्थन में जन जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। इस कड़ी में गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया निर्माण नगर और रानी सती नगर में पैदल मार्च पर निकले। स्थानीय निवर्तमान भाजपा पार्षद मान पंडित व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ निकले सतीश पूनिया ने यहां घर-घर जाकर आमजन में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जानकारी दी और उसके समर्थन में एक पत्रक भी दिया। सतीश पूनिया चाय वाले की दुकान में भी गए तो धोबी की दुकान में भी गए। खास बात यह रही कि धोबी की दुकान में सतीश पूनिया ने प्रेस कर रहे धोबी से प्रेस लेकर वहां कपड़ों पर प्रेस भी की। इस दौरान ईटीवी भारत की टीम भी उनके साथ रही।

पूनिया के अनुसार देशभर में इस संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के द्वारा जो भ्रम फैलाया जा रहा है उसे दूर करने के लिए पार्टी पूरे देश भर में इस तरह का जन जागरण अभियान चला रही है और उम्मीद है कि राजस्थान में इस कानून के समर्थन में लोग खड़े होंगे और प्रदेश की गहलोत सरकार पर इस कानून को लागू करने के लिए दबाव भी बनाएंगे। पूनियां से इस संशोधन कानून को धर्म के आधार पर बनाए जाने के विरोध से जुड़ा सवाल पूछा गया तो पूनिया ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता अल्प ज्ञानी है क्योंकि यह संशोधन एक्ट किसी की नागरिकता नहीं लेता बल्कि नागरिकता देता है।

Walkthrough with bite-सतीश पूनियां, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
Visual- पैदल मार्च के और धोबी की दुकान पर प्रेस करते हुए के

(Note- इस खबर में रिपोर्टर walkthrough और बाइट के साथ ही दूसरे फ्रेम में पैदल मार्च और जनसंपर्क के विजुअल जरूर चलाएं)


Body:Walkthrough with bite-सतीश पूनियां, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
Visual- पैदल मार्च के और धोबी की दुकान पर प्रेस करते हुए के

(Note- इस खबर में रिपोर्टर walkthrough और बाइट के साथ ही दूसरे फ्रेम में पैदल मार्च और जनसंपर्क के विजुअल जरूर चलाएं)


Conclusion:
Last Updated : Jan 2, 2020, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.