जयपुर. भाजपा विधायक दल में सामने आ रही खींचतान और गुटबंदी की खबरों के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने साफ कर दिया है कि विधायकों की ओर से लिखा गया पत्र का विवाद सुलझ गया है. पूनिया ने यह भी कहा कि ऐसा कोई मामला था ही नहीं जिसके लिए पत्र लिखा जाए, यह तो व्यक्तिगत रूप से भी मिलकर कही जाने वाली बात थी.
यह भी पढ़ेंः सरकार और मुख्यमंत्री के बॉडी लैंग्वेज से पता चल रहा है कि मध्यावधि चुनाव की संभावना हैः सूतीश पूनिया
सतीश पूनिया ने कहा कि मुझे लिखे गए पत्र और भाजपा विधायक दल में हुई घटना के बारे में केवल यही कहना चाहता हूं कि इन चीजों को अगर विधायक व्यक्तिगत रूप से बोल दें तब भी समाधान हो जाता है. वहीं, पूनिया ने कहा कि जिन 20 विधायकों ने पत्र पर साइन किए थे, उनमें से 13 विधायक तो ऐसे थे जिन्होंने स्थगन प्रस्ताव लगाया तक नहीं था और कुछ ने तो पत्र देखे बिना ही स्थगन के चक्कर में साइन कर दिए. वहीं, सचेतक पद पर नियुक्ति से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा 1 साल कोरोना महामारी के दौरान बीत गया, लेकिन अब जल्द ही सचेतक पद पर नियुक्ति की जाएगी.