ETV Bharat / city

कांग्रेस को महापुरुषों के अपमान करने का एडिक्शन है : सतीश पूनिया

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने 10वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान पुस्तक में महाराणा प्रताप से संबंधित इतिहास में बदलाव को लेकर शुरू हुए सियासी बवाल के बीच गहलोत सरकार पर कटाक्ष किया है. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस को ऐसा लगता है कि महापुरुषों का अपमान होगा तो उनका वोट बैंक लामबंद होगा.

जयपुर की खबर  सामाजिक विज्ञान पुस्तक  jaipur news  satish poonia statement  congress has addiction to insult the great men  बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान...
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 6:34 PM IST

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर पाठ्यक्रम के जरिए इतिहास से छेड़छाड़ का विषय विवादों में है. कक्षा 10वीं की सामाजिक विज्ञान पुस्तक में महाराणा प्रताप से संबंधित इतिहास में बदलाव को लेकर शुरू हुए सियासी बवाल में अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी कूद गए हैं. पूनिया ने इस मामले में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यह तक कह दिया कि कांग्रेस को महापुरुषों के अपमान करने का एडिक्शन (लत) है.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान...

पूनिया ने कहा कि कांग्रेस को ऐसा लगता है कि महापुरुषों का अपमान होगा तो उनका वोट बैंक लामबंद होगा. यही कारण है कि अपनी तुष्टीकरण की नीति के चलते कांग्रेस सरकार में स्कूली पाठ्यक्रम में कभी अकबर को महान बताया जाता है और महाराणा प्रताप की हैसियत को कमजोर. पूनिया ने कहा कि 10वीं की पाठ्य-पुस्तक से महाराणा प्रताप और चेतक से जुड़े प्रसंगों को हटाना कांग्रेस की विकृत मानसिकता का उदाहरण है.

यह भी पढ़ेंः गहलोत सरकार कर रही मरुधरा के इतिहास का अपमान: केंद्रीय मंत्री शेखावत

उन्होंने कहा होना तो यह चाहिए था कि बच्चों को भारत का एक उजाला इतिहास पढ़ाया जाए, जिसमें देश का स्वाभिमान हो. महापुरुषों की गाथाएं हों, लेकिन कांग्रेस इसके विपरीत काम करती है.

कांग्रेस की पैदाइश अंग्रेजों की छाया में हुई

सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस की पैदाइश ही अंग्रेजों की छत्रछाया में हुई है. उन्होंने कहा कि गोरे अंग्रेज तो चले गए, लेकिन काले अंग्रेज रह गए और इन्हीं काले अंग्रेजों का पोषण करने का काम कांग्रेस करती है.

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर पाठ्यक्रम के जरिए इतिहास से छेड़छाड़ का विषय विवादों में है. कक्षा 10वीं की सामाजिक विज्ञान पुस्तक में महाराणा प्रताप से संबंधित इतिहास में बदलाव को लेकर शुरू हुए सियासी बवाल में अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी कूद गए हैं. पूनिया ने इस मामले में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यह तक कह दिया कि कांग्रेस को महापुरुषों के अपमान करने का एडिक्शन (लत) है.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान...

पूनिया ने कहा कि कांग्रेस को ऐसा लगता है कि महापुरुषों का अपमान होगा तो उनका वोट बैंक लामबंद होगा. यही कारण है कि अपनी तुष्टीकरण की नीति के चलते कांग्रेस सरकार में स्कूली पाठ्यक्रम में कभी अकबर को महान बताया जाता है और महाराणा प्रताप की हैसियत को कमजोर. पूनिया ने कहा कि 10वीं की पाठ्य-पुस्तक से महाराणा प्रताप और चेतक से जुड़े प्रसंगों को हटाना कांग्रेस की विकृत मानसिकता का उदाहरण है.

यह भी पढ़ेंः गहलोत सरकार कर रही मरुधरा के इतिहास का अपमान: केंद्रीय मंत्री शेखावत

उन्होंने कहा होना तो यह चाहिए था कि बच्चों को भारत का एक उजाला इतिहास पढ़ाया जाए, जिसमें देश का स्वाभिमान हो. महापुरुषों की गाथाएं हों, लेकिन कांग्रेस इसके विपरीत काम करती है.

कांग्रेस की पैदाइश अंग्रेजों की छाया में हुई

सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस की पैदाइश ही अंग्रेजों की छत्रछाया में हुई है. उन्होंने कहा कि गोरे अंग्रेज तो चले गए, लेकिन काले अंग्रेज रह गए और इन्हीं काले अंग्रेजों का पोषण करने का काम कांग्रेस करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.