जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर लगाए कांग्रेस के आरोपों को BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सिरे से खारिज किया है. पूनिया के अनुसार यह सब भाजपा को बदनाम करने की साजिश है. जिसका समय आने पर जल्द ही खुलासा होगा.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने गजेंद्र सिंह शेखावत और BJP पर सरकार गिराने का आरोप लगाया है. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के निवास पर बैठक की गई. इस बैठक के बाद पूनिया ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि BJP को बदनाम करने की कोशिश की साजिश है. वहीं कटारिया के निवास पर हुई बैठक में पूनिया के साथ उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी शामिल रहे. यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली. बैठक के दौरान मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा भी हुई और केंद्रीय नेताओं से फोन के जरिए मार्गदर्शन भी लिया गया.
यह भी पढ़ें. राजेंद्र राठौड़ ने ऑडियो को बताया फर्जी, कहा- प्रदेश सरकार में हिम्मत है तो CBI से भी जांच करवा ले
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में सतीश पूनिया ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार है लेकिन कानून के रास्ते सबके लिए खुले हुए हैं. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि यदि आरोप झूठे हैं तो आप क्या मानहानि का दावा करेंगे. तब उन्होंने कहा कि पार्टी इस संबंध में कानूनी राय भी ले रही है. पार्टी के निर्देश पर ही कोई अगला कदम उठाया जाएगा.