जयपुर. प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष सतीश पूनिया के 8 अक्टूबर को होने वाले पदभार ग्रहण समारोह को भव्य मनाने के लिए पूरा संगठन तैयारियों में जुटा है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में इसके लिए बैठकों का दौर भी चल रहा है तो वहीं समारोह में शामिल होने के लिए पार्टी के विधायक सांसद और संगठनात्मक पदाधिकारियों को आमंत्रित किया है. दरअसल, विजयदशमी पर होने वाले पदभार ग्रहण समारोह के जरिए पूनिया की संगठनात्मक शक्ति का प्रदर्शन भी किया जाएगा.
वहीं, सतीश पूनिया के पदभार ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने में जयपुर के भाजपा नेता तैयारियों में जुट गए हैं. साथ ही अल्पसंख्यक मोर्चा भी इसकी तैयारी कर रहा है. बता दें कि गुरुवार को प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर से आने वाले मौजूदा और पूर्व विधायकों के साथ ही प्रमुख नेताओं की बैठक भी ली. बैठक में समारोह की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई.
पढ़ें- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा डॉ. कलाम की जयंती पर प्रतिभाओं का करेगा सम्मान, मुख्तार अब्बास नकवी भी आएंगे
दरअसल, भाजपा के कार्यकर्ताओं की ओर से जिस तरह से समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारी की जा रही है उससे सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की भी है कि पदभार ग्रहण समारोह के जरिए ही पूनिया की संगठनात्मक ताकत और कौशल का एहसास कराया जाएगा. वहीं, कुछ लोग इसे शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देख रहे हैं.
वहीं, बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी, शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता, देहात उत्तर अध्यक्ष रामलाल शर्मा और विधायक अशोक लाहोटी के साथ ही पूर्व विधायक कैलाश वर्मा और सुरेंद्र पारीक मौजूद रहे. पूर्व जिला अध्यक्ष संजय जैन, शैलेंद्र भार्गव, पूर्व महापौर पंकज जोशी के साथ ही प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे.