जयपुर. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का 8 मार्च को जन्मदिन है. इस बार हाड़ोती में उनके समर्थक इसे भव्य रूप से मनाने का ऐलान भी कर चुके हैं. राजे के जन्मदिन को सियासी गलियारों में राजे समर्थकों के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia on Vasundhara Raje Birthday) कहते हैं कि जन्मदिन मनाने का हक सभी को है और वे स्वयं 8 मार्च को 'वसुंधराजी' को जन्मदिन की बधाई देंगे. उनके जन्मदिन से हम सब लोग आनंदित भी हैं. पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूनिया ने एक सवाल पर यह जवाब दिया.
पूनिया ने बजट अभिभाषण के बाद विधायकों को मिले आईफोन लौटाने के मामले में भी साफ कर दिया की बीजेपी ने जो निर्णय लिया है, उसमें पार्टी के किसी भी विधायक की असहमति जैसा कुछ नहीं है. पार्टी के विधायक दल ने मौजूदा परिस्थितियों में विधायकों को मिले आईफोन वापस लौटाने का निर्णय लिया है. पूनिया ने कहा करीब 60 विधायकों ने यह आईफोन लिए थे, जिसमें से 50 विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के कार्यालय में इन्हें वापस जमा करा दिया है, जबकि बचे हुए विधायक 2 और 3 मार्च को विधानसभा पहुंचने पर आईफोन जमा करा देंगे.
गहलोत के राज में पॉलिटिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिला है : पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में हुए चुनाव के बाद अब संभावना यह है कि वहां कांग्रेस से जुड़े प्रत्याशियों की राजस्थान में बाड़ेबंदी हो सकती है. हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है की गहलोत सरकार के राज में 3 साल के दौरान राजस्थान में भले ही पर्यटन को बढ़ावा न मिला हो लेकिन पॉलिटिकल टूरिज्म बेहतर तरीके से चला है. पूनिया ने कहा गहलोत सरकार खुद 40 दिन से अधिक बाड़ेबंदी में रही और पॉलिटिकल टूरिज्म का पूरा अनुभव भी है. यही कारण है कि 3 साल में ना केवल प्रदेश सरकार बल्कि बाहरी राज्यों के कांग्रेस से जुड़े नेता पॉलिटिकल टूरिज्म के लिहाज से राजस्थान आते रहे हैं.