जयपुर. कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं को पार्टी की रीति नीति विचारधारा के साथ ही मौजूदा सियासी परिस्थितियों से निपटने के गुर सीखने के लिए 26 से 28 दिसंबर तक शिवदासपुरा में ट्रेनिंग कैंप लगाने वाली है. जिस पर भाजपा ने जुबानी हमला बोला है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि (Satish Poonia on Congress training camp) कांग्रेस को भाजपा और मोदी से मुकाबले के लिए कई जन्म लेने पड़ेंगे.
जो नेता ट्रेनिंग देंगे उन्हे खुद ट्रेनिंग की जरुरत : पूनिया ने कहा कांग्रेस 70 सालों में कुछ नहीं सीख पाई तो अब इस ट्रेनिंग कैंप से क्या सीखेगी. जयपुर के शिवदासपुरा में लगने वाले प्रदेश स्तरीय कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल (KC Venugopal at Congress training camp), अजय माकन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जैसे नेता ट्रेनिंग देंगे. लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कहते हैं कि इन नेताओं को खुद प्रशिक्षण की और देश व प्रदेश की राजनीति को समझना की आवश्यकता है.
राहुल गांधी प्रशिक्षण देंगे तो होगा मनोरंजन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Satish Poonia On Rahul Gandhi) पर भी निशाना साधा और यह भी कहा कि यदि वे इस प्रशिक्षण शिविर में अपने श्री मुख से प्रशिक्षण देंगे तो लोगों का अच्छी तरीके से मनोरंजन भी होगा. पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी ने बिना वजह हिंदू और हिंदुत्व की बहस छेड़ दी लेकिन हिंदू और हिंदुत्व को लेकर राहुल गांधी ने जो नई व्याख्या का आविष्कार किया है उसको लेकर खुद कांग्रेस के नेता ही कंफ्यूज है और यही कन्फ्यूजन कांग्रेस पर भारी भी पड़ेगा.
वैचारिक तौर पर मजबूती देने का काम करेगा प्रशिक्षण शिविर : बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी की रीति-नीति सिद्धांत और विचारधारा में दक्ष करने के लिए प्रदेश कांग्रेस की ओर से प्रदेश स्तरीय 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेताओं को वैचारिक तौर पर मजबूत किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी अजय माकन तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करेंगे. तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 26 से 28 दिसंबर तक जयपुर के शिवदासपुरा के बाड़ापदमपुरा में आयोजित होगा.
बाड़ापदमपुरा में होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पार्टी की रीति-नीति कल्चर सिद्धांत और देश में कांग्रेस के योगदान की जानकारी देने के लिए विशेषज्ञ और प्रशिक्षक दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगे और शॉर्ट मूवी और अपने व्याख्यानों के जरिए पार्टी की रीति-नीति से अवगत करवाएंगे. प्रशिक्षण शिविर कई सत्रों में आयोजित होगा.