ETV Bharat / city

Rajasthan Panchayat Raj Election : बैंसला से मिले पूनिया, कांग्रेस की 'हार' को बताया गहलोत सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी का सबूत

प्रदेश में 4 जिलों में हुए पंचायत राज चुनाव (Panchayat Raj Election Rajasthan ) में कोटा और बारां जिला परिषद में भाजपा की जीत से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित काफी उत्साहित हैं. पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी शुरू होने का दावा किया है. पूनिया ने गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला (Satish poonia Met Gurjar leader Col Kirori Singh Bainsla) के निवास पहुंच कर उनसे मुलाकात की.

Satish poonia Met Gurjar leader Col Kirori Singh Bainsla
Satish poonia Met Gurjar leader Col Kirori Singh Bainsla
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 2:16 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 4 जिलों में हुए पंचायत राज चुनाव (Panchayat Raj Election Rajasthan ) में अधिकतर पंचायत समितियों में भाजपा की तुलना में कांग्रेस की जीत हुई है. लेकिन कोटा और बारां जिला परिषद में भाजपा की जीत से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित काफी उत्साहित हैं. अउत्साहित होना लाजमी भी है, क्योंकि कोटा यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का और बारां खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया का गृह जिला है. इसी को आधार बनाकर पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी शुरू (Anti Incumbency Against The Gehlot Government) होने का दावा किया है.

प्रदेश सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी का माहौल : पूनिया के अनुसार जब सरकार के मंत्री अपने गृह जिला में भी को कांग्रेस को बहुमत नहीं दिलवा पाए तो यह इस बात का संकेत है कि कांग्रेस जनता के बीच अपना विश्वास होती जा रही है और अब प्रदेश सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी का माहौल बन गया है. हालांकि, श्रीगंगानगर और करौली जिले में भाजपा की स्थिति बेहद खराब रही, लेकिन सतीश पूनिया कहते हैं कि वे खुद इन जिलों में भाजपा की मजबूती को लेकर मॉनिटरिंग करेंगे और जो कमियां है उसे दुरुस्त करने की बात भी वह कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें - Rajasthan Year Ender 2021: परदे के पीछे गहलोत-पायलट में खूब तनी तलवारें, शह मात का खेल रहा जारी... कुछ यूं बीता साल

वहीं, बारां जिले में जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस से महज एक सीट अधिक होने और पार्षदों के खरीद-फरोख्त से जुड़े सवाल पर पूनिया ने कहा कि बारां में सांसद दुष्यंत सिंह काफी एक्टिव हैं. वहीं, चुनाव की दृष्टि से लगाए गए प्रभारी भी वहां पूरी नजर बनाए हुए हैं. गौरतलब है कि 4 जिला परिषद में 2 कोटा और बारां जिला परिषद में भाजपा जबकि करौली और श्रीगंगानगर में कांग्रेस को जीत मिली है. वहीं, 30 पंचायत समितियों में कांग्रेस ने 14 और भाजपा ने 8 में बाजी मारी है, जबकि अन्य पर निर्दलीय और अन्य दल का कब्जा है.

यह भी पढ़ें - Rajasthan Congress Politics : पायलट को मौका, लेकिन कांग्रेस की रैली ने बढ़ाया आलाकमान की नजर में गहलोत-डोटासरा का कद...

कर्नल बैंसला से की पूनिया ने मुलाकात : बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला (Gurjar leader Col Kirori Singh Bainsla meet satish poonia) के निवास पहुंच कर उनसे मुलाकात की. पूनिया ने बैंसला से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की. आपको बता दें कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं.

जयपुर. प्रदेश में 4 जिलों में हुए पंचायत राज चुनाव (Panchayat Raj Election Rajasthan ) में अधिकतर पंचायत समितियों में भाजपा की तुलना में कांग्रेस की जीत हुई है. लेकिन कोटा और बारां जिला परिषद में भाजपा की जीत से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित काफी उत्साहित हैं. अउत्साहित होना लाजमी भी है, क्योंकि कोटा यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का और बारां खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया का गृह जिला है. इसी को आधार बनाकर पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी शुरू (Anti Incumbency Against The Gehlot Government) होने का दावा किया है.

प्रदेश सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी का माहौल : पूनिया के अनुसार जब सरकार के मंत्री अपने गृह जिला में भी को कांग्रेस को बहुमत नहीं दिलवा पाए तो यह इस बात का संकेत है कि कांग्रेस जनता के बीच अपना विश्वास होती जा रही है और अब प्रदेश सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी का माहौल बन गया है. हालांकि, श्रीगंगानगर और करौली जिले में भाजपा की स्थिति बेहद खराब रही, लेकिन सतीश पूनिया कहते हैं कि वे खुद इन जिलों में भाजपा की मजबूती को लेकर मॉनिटरिंग करेंगे और जो कमियां है उसे दुरुस्त करने की बात भी वह कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें - Rajasthan Year Ender 2021: परदे के पीछे गहलोत-पायलट में खूब तनी तलवारें, शह मात का खेल रहा जारी... कुछ यूं बीता साल

वहीं, बारां जिले में जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस से महज एक सीट अधिक होने और पार्षदों के खरीद-फरोख्त से जुड़े सवाल पर पूनिया ने कहा कि बारां में सांसद दुष्यंत सिंह काफी एक्टिव हैं. वहीं, चुनाव की दृष्टि से लगाए गए प्रभारी भी वहां पूरी नजर बनाए हुए हैं. गौरतलब है कि 4 जिला परिषद में 2 कोटा और बारां जिला परिषद में भाजपा जबकि करौली और श्रीगंगानगर में कांग्रेस को जीत मिली है. वहीं, 30 पंचायत समितियों में कांग्रेस ने 14 और भाजपा ने 8 में बाजी मारी है, जबकि अन्य पर निर्दलीय और अन्य दल का कब्जा है.

यह भी पढ़ें - Rajasthan Congress Politics : पायलट को मौका, लेकिन कांग्रेस की रैली ने बढ़ाया आलाकमान की नजर में गहलोत-डोटासरा का कद...

कर्नल बैंसला से की पूनिया ने मुलाकात : बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला (Gurjar leader Col Kirori Singh Bainsla meet satish poonia) के निवास पहुंच कर उनसे मुलाकात की. पूनिया ने बैंसला से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की. आपको बता दें कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.